उत्तराखंड देहरादूनCyber Attack on Govt Websites in Uttarakhand

Uttarakhand News: 90 से अधिक सरकारी वेबसाइटों पर साइबर अटैक, CM हेल्पलाइन सहित 800 से ज्यादा सेवाएं ठप

साइबर अटैक ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन और राज्य की प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं सहित लगभग 90 सरकारी वेबसाइटों को प्रभावित किया। राज्य को 800 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं देने वाली (अपुणि सरकार) वेबसाइट पूरे दिन बंद रही।

Cyber Attack on Govt Websites : Cyber Attack on Govt Websites in Uttarakhand
Image: Cyber Attack on Govt Websites in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: गुरुवार 3 अक्टूबर की सुबह उत्तराखंड की सरकारी वेबसाइटों पर साइबर अटैक हुआ, जिसने राज्य की आईटी व्यवस्थाओं को पूरी तरीके से अस्थ-व्यस्थ कर दिया। साइबर अटैक से मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तराखंड पुलिस और कई अन्य विभाग का डाटा करप्ट हो गया, सचिवालय सहित अन्य कार्यालयों का कामकाज रुक गया। इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजिनियरों की मदद से ये डाटा रात भर रिकवर किया जाता रहा।

Cyber Attack on Govt Websites in Uttarakhand

इस भयानक साइबर अटैक ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन और राज्य की प्रमुख ऑनलाइन सेवाओं सहित लगभग 90 सरकारी वेबसाइटों को प्रभावित किया। राज्य को 800 से ज्यादा ऑनलाइन सेवाएं देने वाली (अपुणि सरकार) वेबसाइट पूरे दिन बंद रही। इसके साथ ही उत्तराखंड के जितने भी जिलों में ई-ऑफिस लागू है, सब जगह काम ठप रहा। साइबर अटैक ने राज्य की सुरक्षित इंटरनेट सेवा और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (UK SWAN) सहित महत्वपूर्ण राज्य डेटा सेंटर को भी प्रभावित किया।

डाटा रिकवरी शुरू, जल्द बहाल होंगी सेवायें

आईटी नितेश झा और ITDA (सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी) की सचिव नितिका खंडेलवाल ने अपनी टीमों के साथ ITDA कार्यालय में भाग लिया। पूरी टीम ने कल पूरे दिन वायरस के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए प्रयास किया, कई मुश्किलों का सामना करते हुए देर शाम तक टीम को UK SWAN सिस्टम को आंशिक रूप से बहाल करने में काफी हद तक कामयाबी मिली। लेकिन पूर्ण सुचारु व्यवस्था होने में अभी समय लगेगा। सचिव आईटी नितेश झा बताया कि ऑनलाइन सेवाओं को बहाल करने के विशेषज्ञों का प्रयास जारी है। हमले के कारणों की जांच चल रही है, और भविष्य के उल्लंघनों को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि UK SWAN को काफी हद तक बहाल कर दिया गया है।