नैनीताल: प्रशासन ने पूछड़ी आरक्षित वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। कुल 151 अतिक्रमणों की पहचान की गई है और इनका ध्वस्तीकरण दशहरा के बाद शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत लालडांठ रोड पर भी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है।
Bulldozer Action in Nainital illegal Encroachment Removed
जनपद नैनीताल के पूछड़ी आरक्षित वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने 151 अतिक्रमणों की पहचान की है, जिनका ध्वस्तीकरण दशहरा के बाद किया जाएगा। हाल ही में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम राहुल शाह और डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने इस योजना की रूपरेखा तय की। अतिक्रमणकारियों के घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा, ताकि यह जानकारी प्राप्त की जा सके कि वे कब से वहां रह रहे हैं और उनके परिवार में कितने सदस्य हैं। इसके अलावा उन अतिक्रमणकारियों के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी, जिनके खिलाफ पहले से नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
लालडांठ रोड पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में तेजी
सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत लालडांठ रोड पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। इस प्रक्रिया के दौरान प्रशासन और लोनिवि की टीम ने दुकानें और अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले साल शासन ने हल्द्वानी के चौराहों और तिराहों के चौड़ीकरण के लिए 14.23 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी थी। इसके बाद अधिकारियों ने अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए नोटिस जारी किए थे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और कार्रवाई के दौरान कोई विरोध या हंगामा नहीं हुआ।