देहरादून: शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जानकारी साझा करे हुए बताया है कि राज्य सरकार द्वारा जीवन बीमा के तहत पहले दी जा रही दो लाख रुपये की धनराशि को अब बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है।
Insurance Amount of Environment Friends Increased to Five Lakhs
शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के शहरी निकायों में लगभग 6500 पर्यावरण मित्र जिसमें नियमित, संविदा और मोहल्ला स्वच्छता समिति के सदस्य कार्यरत हैं। पहले इन कर्मचारियों को जीवन बीमा के तहत 2 लाख रुपये की सहायता दी जा रही थी, जिसे अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। यह जीवन बीमा किसी भी कारण से मृत्यु होने पर लाभ प्रदान करेगा, जिससे कर्मचारियों के परिवारों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। डा. अग्रवाल ने बताया कि इस बीमा का प्रीमियम पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसकी वार्षिक लागत लगभग 1.6 करोड़ रुपये है।
पूर्व में हुई थी मानदेय में बढ़ोतरी
डा. अग्रवाल ने इस बात पर जोर दिया कि धामी सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इन घोषणाओं को वास्तविकता में भी लागू कर रही है। उन्होंने उल्लेख किया कि पहले भी सीएम ने पर्यावरण मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की थी, जिससे सभी श्रेणियों के सफाई कर्मचारियों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय प्रदान किया गया। इस कदम से ना केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि यह उनकी मेहनत और योगदान की सही सराहना भी करेगा।