उत्तराखंड पिथौरागढ़Government Hospital Staff Caught in Electricity Theft

उत्तराखंड: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर साहब कर रहे थे बिजली चोरी, 54 हजार जुर्माना और केस दर्ज

मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के सरकारी आवासों में चोरी की बिजली का उपयोग हो रहा था। यूपीसीएल द्वारा छापा मारकर इन्हें पकड़ लिया गया है।

Electricity Theft: Government Hospital Staff Caught in Electricity Theft
Image: Government Hospital Staff Caught in Electricity Theft (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: सीएचसी मुनस्यारी के डॉक्टरों और कर्मचारियों पर बिजली चोरी करना भारी पड़ा, इनपर 54 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Government Hospital Staff Caught in Electricity Theft

विद्युत विभाग की टीम ने मुनस्यारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छापा मारकर डॉक्टर और कर्मचारियों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर और चार अन्य कर्मचारी अपने कमरों में अवैध कनेक्शन से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कनेक्शन को काट दिया और 54 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

बिजली चोरी पर यूपीसीएल का सख्त अभियान

यूपीसीएल के उपखंड अधिकारी गिरीश चंद्र आर्या ने बताया कि इन दिनों बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुनस्यारी सीएचसी में भी चोरी की सूचना मिलने पर टीम भेजी गई, जहां जांच में पाया गया कि कर्मचारियों के कमरों का बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण कनेक्शन काटा गया था, लेकिन उन्होंने अवैध रूप से फिर से कनेक्शन जोड़ लिया था। जुर्माना न भरने की स्थिति में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे को आगे बढ़ाने की कार्रवाई की जाएगी।