देहरादून: मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने आज गुरुवार को आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो का शुभारंभ किया। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय 10वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन में अमेरिका, ब्रिटेन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और इटली समेत तमाम देशों से डेलीगेट्स शामिल हुए हैं।
World Ayurveda Expo Starts, 50 delegates with 30k people to participate
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि देवभूमि उत्तराखंड में आयोजित 10वें विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो में 50 से अधिक देशों के डेलीगेट्स ने प्रतिभाग किया है। ये सम्मेलन शोध को साझा करने के साथ ही व्यापार को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा। प्रदेश में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां, आरोग्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आयुर्वेद सिर्फ जड़ी बूटियों तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है। आयुर्वेद का उद्देश्य रोगों को ठीक करना ही नहीं, बल्कि रोगों को होने से रोकने के साथ ही रोग को जड़ से समाप्त करना है।