उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand sports infrastructure gets cycling velodrome

उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला नया आयाम, तैयार हुआ देश का आठवां साइकिलिंग वेलोड्रोम

रेखा आर्या ने कहा कि पहले हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर खेलते थे और फिर उन्हीं के लिए मेडल जीतते थे, लेकिन अब सरकार सभी खेल सुविधाएं प्रदेश में मुहैय्या करने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ी अपने खेल पर ध्यान दें, उनके करियर का ध्यान सरकार रखेगी।

Uttarakhand sports infrastructure: Uttarakhand sports infrastructure gets cycling velodrome
Image: Uttarakhand sports infrastructure gets cycling velodrome (Source: Social Media)

देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नया आयाम जुड़ गया, जब खेल मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश के रुद्रपुर में साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण किया। साइकिलिंग वेलोड्रोम रखने वाला उत्तराखंड देश का आठवां राज्य बन गया है। शुक्रवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने पूजन करके साइकिलिंग वेलोड्रोम का लोकार्पण किया। यह वैलोड्रॉम कई लाख रुपए में बनकर तैयार हुआ है। इसके निर्माण में करीब 18 महीने का समय लगा।

Uttarakhand's sports infrastructure gets cycling velodrome

रेखा आर्या ने कहा कि पहले हमारे खिलाड़ी दूसरे राज्यों में जाकर खेलते थे और फिर उन्हीं राज्यों के लिए मेडल जीतते थे, लेकिन अब सरकार सभी खेल सुविधाएं प्रदेश में मुहैय्या करने के लिए प्रतिबद्ध है। खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान दें। उनके करियर और नौकरी का ध्यान सरकार रखेगी। रुद्रपुर में राष्ट्रीय खेल के तीन इवेंट साइकलिंग, वॉलीबॉल और हैंडबॉल स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जो कि इस शहर के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा।

खेल अकादमी पर 50% तक सब्सिडी

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश को खेल भूमि के रूप में विकसित करने का निर्णय कर चुकी है। यहां जो खेल अकादमी बनेगी, उन्हें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की योजना पर विचार किया जा रहा है। अच्छे खिलाड़ी और अच्छे कोचों को किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी।

60 बैड वाला छात्रावास शुरू

खेल मंत्री ने गदरपुर सकैनिया में खेल छात्रावास का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सकैनिया जैसे ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं और रहने खाने के साधन सुलभ हों, इसी मकसद से यह 60 बैड वाला छात्रावास शुरू किया गया है। सकैनिया अब खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में पहचाना जाएगा।