उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालStudents to choose the syllabus in HNB Garhwal University

गढ़वाल यूनिवर्सिटी में छात्र स्वयं चुन सकेंगे पाठ्यक्रम, 31 दिसंबर तक ऐसे करें अप्लाई

HNB में अब छात्र-छात्राओं को मिलेगा पाठ्यक्रम चयन का विकल्प, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय और उससे संबंध कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

HNB Garhwal University: Students to choose the syllabus in HNB Garhwal University
Image: Students to choose the syllabus in HNB Garhwal University (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम चयन करने का विकल्प दिया जा रहा है। छात्र 31 दिसंबर तक पाठ्यक्रमों में संशोधन, सुधार के लिए परीक्षा पूर्व आवेदन करने सकते हैं।

Students to choose the syllabus in HNB Garhwal University

परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने बताया कि परिसर व संबद्ध कालेजों में छात्र-छात्राओं ने पूर्व में पाठ्यक्रम चयन करने का अनुरोध किया था। छात्रहित में विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल पर पाठ्यक्रमों के संशोधन व सुधार के लिए तीन दिन की समय सीमा तय की है। बताया कि छात्र अपनी इच्छानुसार परिपत्र भरकर अपने आवेदन भौतिक रूप से या विवि को ई-मेल कर सकते हैं। बताया कि आवेदन 31 दिसंबर तक जमा किए जाने अनिवार्य हैं।
साथ ही उन्होंने यूजी, पीजी व पीएचडी के छात्रों को संबंधित विभाग में पाठ्यक्रम संशोधन के आवेदन पत्र जमा करने को कहा है। इसके बाद पाठ्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।