उत्तराखंड चमोलीArti Bhandari selected in Uttarakhand Under 23 Cricket Team

उत्तराखंड: गांव के लड़कों के साथ खेतों में खेलती थी क्रिकेट, अंडर 23 टीम से खेलेगी गैरसैंण की आरती

गैरसैंण की आरती भंडारी का उत्तराखंड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है। पहाड़ की बेटियों के लिए भी आरती मिसाल बन गई हैं.. पढ़िए

Uttarakhand Under 23 Cricket Team: Arti Bhandari selected in Uttarakhand Under 23 Cricket Team
Image: Arti Bhandari selected in Uttarakhand Under 23 Cricket Team (Source: Social Media)

चमोली: पहाड़ की बेटियों के लिए मिसाल बन गई हैं आरती भंडारी.. उनका चयन उत्तराखंड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम हुआ है। आरती अपने क्रिकेट के शौक के चलते गांव के लड़कों के साथ खेतों में क्रिकेट खेलती थी। आज जब उत्तराखंड महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम में आरती का चयन हुआ है तो, उसके परिवार वाले बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Arti Bhandari selected in Uttarakhand Under 23 Cricket Team

आरती भंडारी जनपद चमोली, गैरसैंण विकासखंड के घंडियाल ग्राम पंचायत के फुलढुंगी तोक की मूल निवासी हैं। उनके पिता बचन सिंह किसान हैं और गांव में ही खेती बाड़ी का कार्य करते हैं। आरती की माता बचुली देवी एक गृहणी हैं। आरती ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय फुलढुंगी से पूरी की, उसके माध्यमिक शिक्षा जनता इंटर कॉलेज घड़ियाल से पूरी की। आरती के पिता बचन सिंह भंडारी बताते हैं कि उनकी बेटियों में आरती सबसे छोटी है। आरती को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था जिसके चलते वह गांव के लड़कों के साथ खेतों में क्रिकेट खेलती थी।

पहाड़ की बेटियों के लिए मिसाल बनीं आरती

आरती के चाचा सेना में हैं और उनका परिवार देहरादून में रहता है। पिछले 4 साल से आरती भी अपनी पढ़ाई और क्रिकेट की तैयारियों के चलते अपने चाचा अमर सिंह के परिवार के साथ ही देहरादून में रहती हैं, लेकिन इन दिनों आरती गुजरात के राजकोट में क्रिकेट का अभ्यास कर रही है। अब उसका चयन महिला अंडर 23 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। आरती की इस विशेष उपलब्धि से उसके परिजनों के साथ ही चमोली जनपद का मान भी बड़ा है। आरती की ये उपलब्धि पहाड़ की उन लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है जिनको बचपन से ये सिखाया जाता है कि 12वीं पास करने के बाद उनको शादी करनी है। आरती के क्रिकेट टीम में चयन होने पर स्थानीय विधायक अनिल नौटियाल, पूर्व विधायक सुरेंद्र नेगी, ब्लॉक प्रमुख शशि सौंरियाल, पूर्व जिपंस महेश जुयाल, हीरा फनियाल, प्रधान त्रिलोक सिंह, बलवंत सिंह को बधाई दी है।