रुद्रप्रयाग: बीते 25 जनवरी को उत्तराखंड के सभी नगर पंचायत एवं नगर निगमों में मतगणना हुई, इसमें रुद्रप्रयाग जनपद के चार नगर पंचायत सीटों एवं एकमात्र नगर पालिका सीट पर कल शाम को मतगणना समापन हुई. इस बार रुद्रप्रयाग जिले में इस बार भाजपा को केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई. वहीं कांग्रेस पार्टी ने केवल एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने दो सीटों पर जीत हासिल की है.
Municipal body election results in Rudraprayag district 2025
रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की राष्ट्रिय पार्टियों को असफलता का सामना करना पड़ा है। रुद्रप्रयाग जिले की एकमात्र नगर पालिका सीट पर निर्दलीय संतोष रावत ने जीत हासिल की है। निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत को 2032 वोट मिले, जबकि भाजपा के प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल को 1662 वोट और कांग्रेस के दीपक भंडारी को 1401 वोट मिले। वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी को केवल 216 वोट ही मिले।
उखीमठ नगर पंचायत
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह क्षेत्र ऊखीमठ में भी भाजपा को हार को हार का सामना करना पड़ा। उखीमठ नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार कुब्जा धर्म्वाण ने जीत हासिल की है. यहां भाजपा की प्रत्याशी बबीता तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं कांग्रेस की प्रत्याशी रीता पुष्पवाण चौथे स्थान पर रही। निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश्वरी देवी दूसरे स्थान पर रही. उखीमठ में भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों को ही जनता ने खासे मत नहीं दिए. यहां दोनों ही राष्ट्रिय पार्टियों को निर्दलीय प्रत्याशियों के आगे मात खानी पड़ी.
अगस्तमुनि नगर पंचायत
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में भी भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. अगस्तमुनि नगर पंचायत में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र गोस्वामी ने जीत हासिल की. में कांग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र गोस्वामी 18 वोटों से नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी को 1022 मत मिले हैं, भाजपा के प्रत्याशी सतीश प्रसाद को 1004 वोट मिले. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सुशील गोस्वामी को केवल 456 मत ही मिल पाए.
नगर पंचायत गुप्तकाशी
रुद्रप्रयाग जनपद के अंतर्गत नव गठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का ताज पहना है. गुप्तकाशी नगर पंचायत में कांग्रेस तीसरे स्थान पर हार का सामना करना पड़ा. वहीं भाजपा प्रत्याशी ने 35 वोटों से विजय हासिल की. गुप्तकाशी में भाजपा प्रत्याशी विश्वेश्वरी देवी को 575 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की बीना देवी को 471 और निर्दलीय स्मृतिलता को 540 मतों से संतोष होना पड़ा यहां है.
नगर पंचायत तिलवाड़ा
वहीं नगर पंचायत तिलवाड़ा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी ने 62 वोटों से जीत हासिल की. तिलवाड़ा सीट पर भाजपा की विनीता देवी को 753 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सीमा देवी को 691 वोट मिले हैं.