उत्तराखंड हल्द्वानीOne died as truck hit bike in Haldwani

उत्तराखंड: सड़क पर बाइक मोड़ते ही ट्रक के टायर के नीचे आ गया सवार, मौके पर ही दर्दनाक मौत

हल्द्वानी में बरेली रोड में ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर, एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा जिन्दगी और मौत के बीच में लड़ रहा है..

truck hit bike in Haldwani: One died as truck hit bike in Haldwani
Image: One died as truck hit bike in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी के बरेली रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

One died as truck hit bike in Haldwani

घटना आज सुबह हल्द्वानी पेट्रोल पंप के पास हुई। हल्द्वानी की ओर से आ रही बाइक (संख्या यूके 04एई-0404) को सड़क पर मोड़ते समय ट्रक (संख्या यूके 04 सीए-6878) ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार नरेश राजपूत (19 वर्ष), पुत्र चंद्रपाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

वाहन छोड़कर भाग गया ट्रक चालक

बाइक पर दूसरा युवक ओपी मणि भी सवार था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।