देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा देहरादून जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में अब देहरादून जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्थापना की जा रही है। आज शुक्रवार को अस्पताल में ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
DM Savin Bansal 11 major decisions on health services
डीएम सविन बंसल के निर्देशन में जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में 142.91 लाख से की लागत से ब्लड बैंक का निर्माण किया जा रहा है। आज शुक्रवार से अस्पताल में ब्लड बैंक का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। देहरादून जिला अस्पताल में जल्द ही ब्लड बैंक बनकर तैयार हो जाएगा। जिला चिकित्सालय का अपना ब्लड बैंक तैयार होने से अस्पताल के मरीजों एवं तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी। अस्पताल में बन रहे ब्लड बैंक निर्माण कार्यों की प्रगति की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुधाराने के लिए महत्वपूर्ण कदम
ब्लड बैंक का निर्माण,
आशा घर की स्थापना,
एसएसएनसीयू का संचालन,
दवाई काउंटरों की संख्या बढ़ाई,
प्रेमनगर में ओटी का संचालन,
साहिया में अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापना,
रोस्टरवार रेडियोलॉजिस्ट की डयूटी लगाने,
आधुनिक टीकाकरण
नारीनिकेतन के लिए विशेष एम्बुलेंस
उप जिला चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्था,
विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की सुविधा,