उधमसिंह नगर: सत्तारूढ़ की हनक जब सिर चढ़कर बोलती है तो अदना सा कार्यकर्ता भी खुद को किसी तुर्रमखां से कम नहीं समझता। उसके लिए आम जनता तो कीड़े-मकोड़ों से अधिक कीमत नहीं रखते, लेकिन हद तो तब हो जाती है, जब जनता की रक्षक पुलिस से भी ऐसे नेता मारपीट कर डालें।
BJP leader openly beat police inspector in uniform
ऐसा ही एक मामला रुद्रपुर में शुक्रवार को सामने आया, जहां एक भाजपा नेता राधेश शर्मा ने सरेआम पुलिस दरोगा की पिटाई कर डाली। तुरंत ही इसका वीडियो भी वायरल हो गया, जिस पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी भाजपाई को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। हद तो तब हो गई, जब सरेआम दरोगा को पिटता देख भाजपाई के कुछ गुर्गे भी आ गए और उन्होंने भी दरोगा को घेरकर मारपीट कर दी। बताया जाता है कि दरोगा रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात है। आरोपी भाजपाई पार्षद पति है और अपनी पत्नी के रुआब का फायदा उठा रहा है।
दरोगा पर झूठा आरोप लगाने लगे भाजपा नेता
एक तो चोरी उसपर सीनाजोरी.. इसके बाद खुद को घिरता देख भाजपा नेता राधेश शर्मा ने उल्टे दरोगा पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है। हालांकि वायरल वीडियो में दरोगा किसी तरह की कोई अभद्रता करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। उधर, इस पूरे मामले पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से पुलिस की वर्दी में दरोगा के साथ सरेआम मारपीट हुई है, वह गलत है। यदि दरोगा ने शराब पी भी रखी थी तो इसकी भी जांच कराई जाएगी, लेकिन मारपीट करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वीडियो को पूरी तरह चेक किया जा रहा है और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जो भी दोषी होगा, उसे जेल भेजा जाएगा।