उत्तराखंड रुद्रप्रयागEmployment fair on 20 March 2025 in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 250 पदों पर भर्ती के लिए ये रहेगी शैक्षिक योग्यता

रुद्रप्रयाग जिले के सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न कम्पनियां 250 रिक्त पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन करेंगी।

रोजगार मेला 2025: Employment fair on 20 March 2025 in Rudraprayag
Image: Employment fair on 20 March 2025 in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के जिला सेवायोजन कार्यालय में जल्द ही रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 250 रिक्त पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा।

Employment fair on 20 March 2025 in Rudraprayag

रूद्रप्रयाग सेवायोजन कार्यालय की ओर से आगामी 20 मार्च को जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में स्काई स्पेस इंटरनेशनल देहरादून, सीपैट (सीएसटीएस देहरादून), आपातकालीन सेवा कैंप 108 (कम्यूनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), एसबीआई मैक्स इंश्योरेंस और मेधावी स्किल, गुरुग्राम आदि कम्पनियां शामिल होंगी। ये सभी कम्पनियां 250 रिक्त पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन करेंगी।

आवश्यक जानकारियां

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 20 मार्च तक अपना पंजीकरण जिला सेवायोजन कार्यालय में करवाना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रति, एक-एक छायाप्रति, आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, बायोडाटा की मूल एवं छायाप्रति और पासपोर्ट साइज फोटो रोजगार मेले में अपने साथ लाएंगे।
अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डीफार्मा, बीफार्मा निर्धारित की गई है, और कैंप 108 चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 8500 से 19500 मासिक वेतन मिलेगा। रोजगार मेले के बारे मेंअधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी दूरभाष नं. 8449222574 या 9557511448 पर संपर्क कर सकते हैं।