उत्तराखंड देहरादूनDehradun President residence will become tourist destination

Uttarakhand News: टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा देहरादून का राष्ट्रपति आशियाना, वन विभाग को संवारने का जिम्मा

विभाग द्वारा निर्दिष्ट समयसीमा के भीतर पर्यावरण के लिहाज से सुंदर और बेहद सुविधाजनक लेआउट बनाने की प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग का कहना है कि यह परियोजना पर्यटकों और आम जनता को आकर्षित करेगी।

देहरादून राष्ट्रपति आशियाना: Dehradun President residence will become tourist destination
Image: Dehradun President residence will become tourist destination (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग को देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना के निकट NIVH के पास के वृक्षों वाले क्षेत्र के विकास के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके बाद से वन विभाग इस क्षेत्र को संवारने की कार्य योजना में जुटा हुआ है। इसके लिए तमाम अफसर भी चिन्हित क्षेत्र की तस्वीर बदलने के लिए काम में लगे हैं।

Dehradun President residence will become tourist destination

दरअसल, देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाने को आम जनता के लिए खोलने का निर्णय लिया है। इससे पहले केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के साथ-साथ वन विभाग को आशियाना परिसर को सजाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड वन विभाग इस दायित्व को बहुत महत्वपूर्ण मानता है इसलिए विभाग द्वारा निर्दिष्ट समयसीमा के भीतर पर्यावरण के लिहाज से सुंदर और बेहद सुविधाजनक लेआउट बनाने की प्रयास किया जा रहा है। साथ ही किन-किन सेगमेंट को इसमें रखना है, इस पर भी काफी बारीकी से चर्चा की जा रही है। वन विभाग का दावा है कि इस पहल से पर्यटक और लोगों को आकर्षित किया जाएगा।

पैदल ट्रैक और एक ट्रेल होगा विकसित

मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रों ने बताया कि राष्ट्रपति भवन पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को एक साथ लाने के लिए कार्य योजना बना रहा है। इसके अंतर्गत, वन विभाग एक छोटा पार्क बनाने के साथ-साथ आशियाने के चिन्हित क्षेत्र में पैदल ट्रैक और एक ट्रेल विकसित करने पर विचार कर रहा है। इस कार्य के लिए बेहद सीमित समय रह गया है इसलिए प्रयास किया जा रहा है इसके लिए 24 घंटे लगातार काम करते हुए इसे समय पर पूरा किया जाए।

20 जून को रखी जाएगी आधारशिला

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 20 जून को राष्ट्रपति स्वयं राष्ट्रपति आशियाना में होने वाले कार्यों की आधारशिला रखने आ सकती हैं। जिसके बाद राष्ट्रपति आशियाने को आम जनता के लिए खोला जाएगा। ताकि यह प्रदेश के लोगों के लिए एक नए पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हो सकेगा। वन विभाग का कहना है कि यह परियोजना पर्यटकों और आम जनता को आकर्षित करेगी।