उत्तराखंड देहरादूनCBSE 10th-12th Board Result 2025

CBSE 10th-12th Result 2025: देहरादून रीजन देशभर में 13वें स्थान पर, यहां देखें रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट आज 13 मई 2025 को जारी कर दिए गए हैं। इस बार भी छात्राओं ने CBSE बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी है।

CBSE Result 2025: CBSE 10th-12th Board Result 2025
Image: CBSE 10th-12th Board Result 2025 (Source: Social Media)

देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आज 13 मई 2025 को जारी कर दिए हैं.

CBSE 10th-12th Result 2025

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से बार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक आयोजित कराई गई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक चली थी। परीक्षा के लिए 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। जिसमें 10वीं के कुल 24.12 लाख छात्र और 12वीं के कुल 17.88 लाख छात्र शामिल हुए थे। ये सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब उनका इन्तजार खत्म हो चुका है. CBSE द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं. बोर्ड ने पहले कक्षा 12वीं का रिजल्‍ट घोषित किया उसके बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया।

यहां करें रिजल्ट चेक

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता हैं। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 95.00 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं जबकि 92.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत में बहुत अधिक अंतर नहीं है। रिजल्‍ट प्रतिशत के हिसाब से देहरादून रीजन ने इस बार देश के 17 रीजन में से 13वें स्‍थान प्राप्त किया है।

देहरादून रीजन 13 वें स्थान पर

सीबीएसई परीक्षा 2025 में रीजन वाइज रैंकिंग में देहरादून रीजन 83.45 प्रतिशत 13वें स्थान पर है। जबकि विजयवाड़ा रीजन 99.60 प्रतिशत के साथ टॉप पर है. उसके बाद त्रिवेंद्रम 99.32%, चेन्नई 97.39%, बेंगलुरु 95.95%, दिल्ली वेस्ट 95.37%, दिल्ली ईस्ट 95.06%, चंडीगढ़ 91.6%, पंचकूला 91.17%, पुणे 90.93%, अजमेर 90.40 %, भुवनेश्वर 83.64 % गुवाहाटी 83.62 %, देहरादून 83.45 %, पटना में 82.86 %, भोपाल 82.46 %, नोएडा 82.29 %, और प्रयागराज रीजन 79.53 % के साथ 17वें स्थान पर है।