उत्तराखंड देहरादूनDM Savin Bansal ordered to shift liquor shops

देहरादून में ये शराब की दुकानें होंगी स्थानांतरित, डीएम सविन बंसल जारी किया आदेश

डीएम सविन बंसल ने देहरादून में स्थित 6 देशी और विदेशी शराब की दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है...

Shift Liquor Shops: DM Savin Bansal ordered to shift liquor shops
Image: DM Savin Bansal ordered to shift liquor shops (Source: Social Media)

देहरादून: राजधानी देहरादून की 6 देशी और विदेशी शराब की दुकानों को हटाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश का पालन नहीं करने पर लाइसेंस को निरस्त किया जाएगा।

DM Savin Bansal ordered to shift liquor shops

बीते 27 मार्च को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 27 मार्च को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। एसएसपी और एसपी यातायात द्वारा बैठक के दौरान शराब की दुकानों को शहर में बढ़ते सड़क हादसों और ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बताया गया। जिस कारण से इन स्थानों से मदिरा की दुकानों को स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद अब डीएम सविन बंसल ने देहरादून में जनसुरक्षा के लिए खतरा और यातायात में रुकावट पैदा कर रही 6 शराब की दुकानों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।

एक हफ्ते के भीतर करनी होंगी शिफ्ट

डीएम ने शहर की सन पार्क इन चौक, चूना भट्टा, बिन्दाल तिराहा और रोजगार तिराहा में स्थित 6 देशी और विदेशी शराब की दुकानों को एक सप्ताह के भीतर स्थानांतरित करने का आदेश दिया है। देहरादून की सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 23 स्थानों पर यातायात में बाधा डालने वाले विद्युत पोलों को भी स्थानांतरित किया जा रहा है। लेफ्ट टर्न फ्री और 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन, 10 स्थानों पर पुलिस बूथों का स्थानांतरण, जाखन संचार कट, 06 नंबर पुलिया सर्विस लेन/स्लीप वे निर्माण प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

सड़क सुरक्षा समिति देहरादून

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सड़क सुरक्षा समिति देहरादून द्वारा सड़कों पर सुरक्षित यातायात को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात में बाधा डालने वाले सभी कारणों पर कार्रवाई होगी। इसी संदर्भ में, यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली 6 देशी-विदेशी शराब की दुकानों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।