रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज सुबह 11:30 बजे पूरे विधि-विधान और ऊं नम: शिवाय के उदघोष के साथ खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर तीन सौ से अधिक तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने। कपाट खुलने के समय मद्महेश्वर मंदिर को फूलों से सजाया गया था।
Baba Madmaheshwar temple doors opened
बाबा मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज 21 मई को कर्क लग्न में पूर्वाह्न 11:30 बजे शुभ मुहूर्त पर भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इस अवसर पर तीन सौ से अधिक तीर्थयात्री और स्थानीय श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने।