उत्तराखंड कोटद्वारOne woman died and 6 people injured in road accident

उत्तराखंड: डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक महिला की दर्दनाक मौत 6 लोग घायल

सुकई गांव के निकट बुलेरो अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। सड़क हादसे के दौरान बोलेरो में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे....

Road Accident: One woman died and 6 people injured in road accident
Image: One woman died and 6 people injured in road accident (Source: Social Media)

कोटद्वार: जनपद पौड़ी गढ़वाल में बीते बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बोलेरो वाहन दिल्ली से थलीसैंण की और आते हुए खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और चालक सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।

One woman died and 6 people injured in road accident

जानकारी के अनुसार, पिछले बुधवार रात लगभग 8 बजे पौड़ी जिले के कोटद्वार थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलने वाली बोलेरो (संख्या UK19TA-0624) दुर्घटनाग्रस्त हुई है। दरअसल ये बुलेरो बीती रात रामनगर और धुमाकोट से होते हुए यात्रियों को लेकर थलीसैंण की ओर आ रही थी। लेकिन जैसे ही बोलेरो टैक्सी बैजरो से चार किलोमीटर आगे जिवई कस्बे के पास पहुंची, तभी सुकई गांव के निकट बुलेरो अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान बोलेरो में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे सवार थे।

हादसे में एक महिला की मौत

हादसे के बाद, वाहन में सवार एक घायल व्यक्ति ने अपने परिवार को फोन करके घटना की जानकारी दी। लेकिन वह घटना स्थल का सही पता नहीं बता सके, जिससे घायलों तक पहुंचने में काफी समय लग गया। हालांकि, रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों ने घायलों की तलाश जारी रखी। काफी देर तक तलाश करने के बाद पुलिस और परिजन जैसे-तैसे घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब-तक एक 55 वर्षीय महिला बिंदेश्वरी देवी की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर बीरोखाल अस्पताल पहुंचाया। इन सभी घायलों का बीरोखाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घायलों की पहचान

62 वर्षीय बथुली देवी पत्नी सैन सिंह, निवासी ग्राम भण्डेली, थाना थलीसैंण
62 वर्षीय बलेश्वरी देवी पत्नी दर्शन सिंह, निवासी ग्राम भण्डेली, थाना थलीसैंण
38 वर्षीय मनवर सिंह, वाहन चालक, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम मासों, थाना थलीसैंण
30 वर्षीय संदीप (उर्फ सन्नी) पुत्र भीम सिंह, निवासी ग्राम कुण्ड, थाना थलीसैंण
13 वर्षीय अक्षरा पुत्री सुनील, निवासी ग्राम नानस्यूं पजियाणा, थाना थलीसैंण
9 वर्षीय दीपांशु पुत्र दिनेश, निवासी ग्राम नानस्यूं पजियाणा, थाना थलीसैंण।