हरिद्वार: खेलकूद अनुभाग कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार अब वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का नाम बदलकर योगस्थली परिसर करने का सरकार ने फैसला लिया है।
Vandana Kataria Hockey Stadium renamed
उत्तराखंड खेल विभाग ने मंगलवार को चार शहरों में खेल स्टेडियमों के नाम बदल दिए हैं। देहरादून के रायपुर में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अन्य खेल सुविधाओं का नाम अब 'रजत जयंती खेल परिसर' रखा गया है। इसी प्रकार, हल्द्वानी के गौलापार में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी स्टेडियम, तरण ताल, मल्टीपरपज हॉल और अन्य खेल ढांचों को मिलाकर 'मानसखंड खेल परिसर' का नाम दिया गया है।
योगस्थली खेल परिसर
रुद्रपुर में मनोज सरकार स्टेडियम, साइकिलिंग वेलोड्रोम और अन्य खेल सुविधाओं को मिलाकर इसे 'शिवालिक खेल परिसर' का नाम दिया गया है। इसी प्रकार, हरिद्वार के रोशनाबाद में वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हॉल, तरण ताल और अन्य सभी खेल सुविधाओं को मिलाकर 'योगस्थली खेल परिसर' का गठन किया गया है।
भूख हड़ताल की चेतावनी
अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार ने इस आदेश का विरोध करते हुए नाम पूर्ववत रखने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। परिवार ने बताया कि वे इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। उनकी बेटी ने देश का नाम रोशन किया है। सरकार ने उसके सम्मान में उसके पैतृक गांव में एक खेल परिसर का नाम उसके नाम पर वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम रखा था, लेकिन आज सरकार वही सम्मान वापस ले रही है।
कई खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका
गौरतलब है कि हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया लंबे समय तक भारतीय हॉकी टीम की सदस्य रही हैं। उन्होंने कई खिताब जीतने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चूंकि वंदना दलित समाज से आती है तो दलित समाज में भी नाम बदलने को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।