उत्तराखंड देहरादूनIncrease in JN 1 variant cases of Covid-19

उत्तराखंड: कोविड-19 के JN1 वेरिएंट मामलों में वृद्धि, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए ये निर्देश.. पढ़िए

केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) की टीमें जिलों में सक्रिय की जा रही हैं। जिससे संभावित मामलों की त्वरित पहचान कर उपचार प्रारंभ किया जा सके।

JN 1 variant of COVID-19: Increase in JN 1 variant cases of Covid-19
Image: Increase in JN 1 variant cases of Covid-19 (Source: Social Media)

देहरादून: भारत में कई राज्यों में एक फिर से कोविड-19 के नए जेएन.1 वेरिएंट के मामलों में वृद्धि होने लगी है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने भी प्रदेशभर में कोविड सर्विलांस बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Increase in JN 1 variant cases of Covid-19

बीते बुधवार को स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और मेडिकल कॉलेजों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिलहाल कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी तैयारियों को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा

केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार, इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) की टीमें जिलों में सक्रिय की जा रही हैं। जिससे संभावित मामलों की त्वरित पहचान कर उपचार प्रारंभ किया जा सके। स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को राज्य के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं के भंडारण और स्वास्थ्यकर्मियों की तैयारियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अस्पतालों को लक्षणों के आधार पर मरीजों की जांच करने और आवश्यकता पड़ने पर कोविड परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी स्थान पर एक साथ कई लोग संक्रमित पाए जाते हैं, तो वहां विशेष निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।

आमजन से सावधान रहने की अपील

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशवासियों भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहननें, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने के निर्देश दिए हैं। राज्य में आपात स्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है।