देहरादून: उत्तराखंड के सभी जिलों में पूरे जून महीने में भारी बारिश के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज 1 जुलाई को भी प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
Uttarakhand Weather Update 1 July 2025
उत्तराखंड में मॉनसून आने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों भारी बारिश आफत बनी हुई है। प्रदेश में जून के महीने की शुरुआत से ही मॉनसून ने जोर पकड़ लिया था और प्रदेश में अब तक 240.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से 176.8 मिनी से 36% अधिक है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के कोई आसार नहीं है। उन्होंने बताया कि अगले दो-तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भारी बारिश के कारण कई पर्वतीय क्षेत्रों में बीते तीन दिनों से हाईवे बंद पड़े, जिस कारण यात्री फंसे हुए हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आज 1 जुलाई मंगलवार को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। आज प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 6 जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चमोली ,चंपावत ,अल्मोड़ा ,पिथौरागढ़ , उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।