उत्तराखंड नैनीताल2 airmen died due to drowning in Nainital lake

Uttarakhand News: छुट्टियों में नैनीताल घूमने आया था 8 दोस्तों का ग्रुप, झील में डूबने से 2 वायुसैनिकों की मौत

गुरूवार को 4 युवक और चार युवतियां नैनीताल घुमने आए हुए थे। ये चारों युवक भारतीय वायु सेवा (IAF) में तैनात थे, जिनमें से दो जवानों की झील में डूबने से मौत हो गई है।

2 airmen died in Nainital: 2 airmen died due to drowning in Nainital lake
Image: 2 airmen died due to drowning in Nainital lake (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में इन दिनों मूसलधार बारिश के कारण हर जगह नदियाँ, नाले और झील उफान पर हैं, जिस कारण हर दिन नए हादसे हो रहे हैं। बीते गुरूवार को नैनीताल घुमने आए भारतीय वायु सेना (IFA) के दो जवानों की उफनती झील में डूबकर मौत हो गई।

2 airmen died due to drowning in Nainital lake

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार 3 जुलाई को अलग-अलग राज्यों के आठ दोस्त नैनीताल जनपद छुटियों पर घुमने आए हुए थे, जिनमें चार युवक और चार युवतियां शामिल थी। ये पूरा ग्रुप मूसाताल झील किनारे गया हुआ था। इसी दौरान इनमें से एक छत्तीसगढ़ का निवासी एयरमैन प्रिंस राज यादव झील में तैरने के लिए चला गया। झील में ज्यादा गहराई होने के कारण प्रिंस ने अपना संतुलन खो दिया, और वे डूबने लगे। प्रिंस को डूबता देख उनका एक साथी एयरमैन साहिल कुमार उसे बचाने के लिए तुरंत झील में कूद गया, लेकिन साहिल भी गहरे डूब गए।

दोनों जवानों के शव बरामद

एयरमैन साहिल कुमार और प्रिंस राज यादव को डूबता देख उनके अन्य साथियों ने शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू टीम ने दोनों एयरमैन ने शवों को झील से बाहर निकाला। जानकरी मिली है कि मृतक एयरमैन साहिल कुमार की उम्र अभी मात्र 23 वर्ष थी, वे बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में स्थित गनियारी गांव के मूल निवासी थे और वे पठानकोट एयरफोर्स यूनिट में तैनात थे। वहीं मृतक प्रिंस यादव की उम्र अभी केवल 22 वर्ष थी, और वे पंजाब राज्य के पठानकोट के मूल निवासी थे।

सीओ प्रमोद साह दी जानकारी

सीओ प्रमोद साह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग राज्यों के आठ दोस्त नैनीताल घुमने आए हुए थे। जिनमें 4 युवक और चार युवतियां शामिल थी। ये चारों युवक भारतीय वायु सेवा (IAF) में तैनात थे, जिनमें से दो जवानों की झील में डूबने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि झील से दोनों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों के साथी जवान सौरभ नयाल बड़ोदरा और विजेंद्र सिंह लखनऊ के निवासी हैं और उनके साथ घूमने आई चारों युवतियां गुजरात की निवासी हैं।

दोनों जवानों के शवों को पहुंचाया गया पैत्रिक गांव

दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को आज शुक्रवार को देर शाम तक उनके पैत्रिक गांव पहुंचाया जा चुका है। हादसे की सूचना मिलने के बाद से दोनों के परिजनों में शौक का माहौल छाया हुआ है। मृतक एयरमैन साहिल कुमार के छोटे भाई टुनटुन कुमार ने बताया कि उनके भाई कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर गांव आए थे। गांव आने के बाद साहिल भया पहले हरिद्वार गए और वहां से नैनीताल घूमने चले गए थे। इन दिनों घर पर उनकी शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उसने बताया कि साहिल छुट्टियों में गांव के अन्य युवाओं को वायुसेना में भर्ती के लिए प्रेरित करते थे और लोगों से अच्छा व्यवहार करते थे।