उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Weather Update 7 July 2025

Uttarakhand Weather Update: आज प्रदेशभर में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चारधाम यात्रा मार्गों पर तेज़ बारिश और भूस्खलन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभागों को सतर्क किया गया है। यात्रियों और आम जनता को भी चेतावनी दी गई है ऐसे मौसम में सावधान रहें.......

Uttarakhand Weather Update: Uttarakhand Weather Update 7 July 2025
Image: Uttarakhand Weather Update 7 July 2025 (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की समस्या हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather Update 7 July 2025

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने हर जगह तबाही मचा दी है, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं। प्रदेश के मैदानी जिलों में भी भारी बारिश के कारण बहुत सी परेशानियां उत्त्पन्न हो रही हैं। तेज बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है। चारधाम यात्रा मार्गों पर तेज़ बारिश और भूस्खलन की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभागों को सतर्क किया गया है। यात्रियों और आम जनता को भी चेतावनी दी गई है ऐसे मौसम में सावधान रहें। मानसून के इस मौसम में लोगों का सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है, प्रशासन की निगरानी अब लगातार बदलते मौसम के हर पहलू पर बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 7 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिलों में बिजली चमकने और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, चमोली अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और पिथौरागढ़, जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के मैदानी ज़िलों में भी मानसूनी प्रभाव साफ देखा जा रहा है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में कभी बारिश तो कभी धूप के कारण लोग उमस और गर्मी से बेहाल है।

मानसूनी बारिश के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के चलते सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक हफ्ते में कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी के हॉस्पिटल सुशीला तिवारी और बेस हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। बेस हॉस्पिटल में ओपीडी 700 से बढ़कर 1200 के पार पहुंच गई है। वहीं, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ओपीडी 400 से बढ़कर लगभग 800 हो गई है। रामनगर सरकारी अस्पताल में सामान्य दिनों की तुलना में 500 नए मरीज सामने आ रहे हैं।