उत्तराखंड देहरादूनWoman raped and beaten in Dehradun

उत्तराखंड: घर में घुसकर दुष्कर्म, हैवानियत की सारी हदें पार.. ICU में जिंदगी और मौत के बीच युवती

पीड़िता ने जब दुष्कर्म आरोपी का विरोध किया तो उसने लात-मुक्कों से महिला को बुरी तरह पीट दिया, मारपीट के दौरान पीड़िता जमीन पर गिर गई। आरोपी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया।

Woman raped in Dehradun: Woman raped and beaten in Dehradun
Image: Woman raped and beaten in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में हैवानियत का एक मामला उजागर हुआ है, यहां एक दरिंदे ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे बुरी तरह से पीटा, जिससे महिला की कमर की हड्डी टूट गई। देहरादून के एक अस्पताल के आईसीयू में महिला का इलाज चल रहा है। पीड़िता की मां के द्वारा तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Woman raped and beaten in Dehradun

इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र की महिला ने बीते शनिवार को कोतवाली पटेलनगर में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते तीन जुलाई की रात को उनकी बेटी घर पर सो रही थी। इसी दौरान उनके मोहल्ले का निवासी युवक अनस वहां पहुंचा और उनकी बेटी का दरवाजा खटखटाया। उनकी बेटी को लगा कि शायद किराएदार आए हैं तो उसने दरवाजा खोल दिया। जैसे ही पीड़िता ने अपने कमरे का दरवाजा खोद आरोपी अनश उसके कमरे के घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोपी ने उनकी बेटी के कपड़े फाड़े और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता के गर्दन और रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर

पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने लात-मुक्कों से उसे बुरी तरह पीट दिया, मारपीट के दौरान पीड़िता जमीन पर गिर गई। आरोपी ने उसे इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। पीड़िता की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले किरायेदार इकट्ठा हो गए। अन्य लोगों को आते देख आरोपी अनस मौके से फरार हो गया। लेकिन तब तक पीड़िता का बुरा हाल हो चुका था, वो गंभीर रूप से जमीन पर पड़ी थी। वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हुआ है। पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

आरोपी अनस की तलाश जारी

इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की माँ के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अनस और पीड़िता का परिवार पहले से ही आपस में ही परिचित था। पुलिस टीम द्वारा डॉक्टरों से पीड़िता की स्थिति की जानकारी ली गई है, और महिला दरोगा को मौके पर बयान लेने के लिए भेजा गया है। लेकिन अभी महिला की सर्जरी होनी है, जिस कारण अब तक पीड़िता के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। इसके अलावा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी अभी होना बाकी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है, पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है।