देहरादून: दून क्लब के निकट शुक्रवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के बाद अपने दोस्त के सर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपी ने धोखे से संतोष के सिर पर हथौड़े से एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
betrayed and killed friend
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को शाम करीब चार बजे इंदिरा नगर के निवासी राजमिस्त्री शिबरन साहनी अपने मित्र करनपुर के संतोष साहू के साथ दून क्लब के पास खड़े थे। बारिश के कारण न तो संतोष की सब्जी बिक रही थी और न ही शिबरन को कोई काम मिला था। इसी बीच, संतोष ने मजाक में शिबरन से लूडो खेलने का प्रस्ताव रखा। इस बात में कुछ ऐसी बातें थीं जो शिबरन को पसंद नहीं आईं और उसे गुस्सा आ गया। उसने संतोष से झगड़ा शुरू कर दिया, देखते ही देखते वहां मौजूद कई लोग इस झगड़े में शामिल हो गए। संतोष ने खुद मामले को संभाला और माहौल को शांत किया, लेकिन इस दौरान संतोष के कड़े से शिबरन के चेहरे पर चोट लग गई थी।
पहले मांगी मदद फिर धोखे से की हत्या
मामला शांत होने के बाद, शिबरन ने संतोष से कहा कि उसे अस्पताल ले जाया जाए। संतोष ने उसकी बात मान ली और शिबरन को अपने स्कूटर पर बैठाकर अस्पताल की ओर चल पड़ा। जब वे रोजगार तिराहे के पास पहुंचे, तब शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकालकर संतोष के सिर पर वार किया। इस हमले में दोनों स्कूटर समेत गिर पड़े, फिर शिबरन ने उठकर संतोष के सिर पर हथौड़े से एक के बाद एक कई वार किए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने संतोष को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया।
मृतक संतोष चलाता था सब्जी का ठेला
मृतक संतोष साहू के भाई राहुल साहू ने आरोपी शिबरन के खिलाफ डालनवाला थाने में हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी शिबरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी शिबरन को आज शनिवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि मृतक संतोष साहू दून क्लब के पास सब्जी का ठेला लगाते थे, झारखंड के मूल निवासी थे। वहीं हत्यारोपी राजमिस्त्री शिबरन बिहार का मूल निवासी निवासी है, इन दोनों की काफी समय से दोस्ती थी।