उत्तराखंड Good news for farmers in budget

बजट 2019: किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, हर साल खाते में आएंगे 6 हजार रुपये

मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट पेश कर रही है। इस बजट में किसानों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है।

उत्तराखंड: Good news for farmers in budget
Image: Good news for farmers in budget (Source: Social Media)

: मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही है। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं कर रहे हैं। इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और आर्थिक मोर्चे पर देश लगातार आगे बढ़ रहा है। बजट से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। 2 हेक्टेयर का मालिकाना हक रखने वाले किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। बताया गया है कि इससे करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को फायदा होगा, योजना पर सालाना 75 हजार करोड़ रुपये का खर्च होगा और केंद्र सरकार देगी पूरा पैसा। इस बजट में श्रमिकों के लिए खास ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - जयहरीखाल में खुलेगा हाईटेक मॉडर्न स्कूल, यहां गरीब बच्चे रहेंगे भी और पढ़ेंगे भी
इसके अलावा बजट में पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा की गई, 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा श्रमिक की मौत पर अब 2.5 लाख रुपये की बजाय 6 लाख रुपये मुआवाजा दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रैच्युअटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई है। श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर 7 हजार रुपये किया गया है। इसके साथ ही 21 हजार रुपये तक के वेतन वालों को बोनस मिलेगा। इस दौरान पीयूष गोयल ने बताया कि पीएम ने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर प्लान को लॉन्च किया। अब तक 10 लाख बीमार लोगों का इलाज इसके तहत हो चुका है। लाखों गरीब, मिडिल क्लास को भी इसका लाभ हो रहा है। पीएम जन औषधि केंद्र में दवाइयां बहुत कम कीमतों में मिल रही हैं। खास बात ये भी है कि पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज छूट की घोषणा की गई है।