उत्तराखंड नैनीतालNAINITAL TOURIST BEATAN BY SHOPKEEPAR

उत्तराखंड में छोटी बात पर बड़ा बवाल...दुकानदार ने पर्यटक का सिर फोड़ दिया

पर्यटक उत्तराखंड घूमने आए थे और यहां उनके साथ जो हुआ उसे शायद वो जिंदगी भर न भुला पाएं...जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड: NAINITAL TOURIST BEATAN BY SHOPKEEPAR
Image: NAINITAL TOURIST BEATAN BY SHOPKEEPAR (Source: Social Media)

नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड में अतिथियों के स्वागत की परंपरा है। ये प्रदेश पर्यटन प्रदेश है, पर लगता है कुछ लोग अब भी मेहमानों का स्वागत करना नहीं सीखे। उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटकों के साथ मारपीट की खबरें आ रही हैं, जिससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है। ऐसा ही हुआ सरोवर नगरी नैनीताल में, जहां टोपी खरीदने को लेकर दुकानदार और पर्यटक के बीच विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ा तो दुकानदार ने पर्यटक परिवार के तीन लोगों को बुरी तरह पीटा। एक पर्यटक का सिर फूटा है, उसे गंभीर चोट लगी है। वहीं पर्यटक ने ये भी आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उसकी दो तोले की चेन गायब कर दी गई। वहीं फड़ व्यापारी ने भी पर्यटकों पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। ये पूरा बवाल कैसे शुरू हुआ चलिए ये भी बताते हैं। झगड़ा शुरू हुआ एक टोपी की खरीद को लेकर। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटा…एक शख्स की मौत, 5 लोग घायल
मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास पंत पार्क में फड़ बाजार लगा हुआ था। यहां कुछ पर्यटक परिवार सहित घूमने आए थे। इसी दौरान एक पर्यटक ने टोपी पहनकर फोटो खिंचवा ली, जिस पर फड़ व्यापारी ने उनसे फोटो खींचने के एवज में 20 रुपये मांग लिए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा होने लगा। आरोप है कि व्यापारी और उसके साथियों ने पर्यटकों के साथ मारपीट की, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं। हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित पर्यटक का नाम विकास कुमार है, वो रामपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फड़ बाजार में व्यापारियों ने उनके साथ मारपीट की। वहीं व्यापारी रेनू केशव ने भी पर्यटकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। घायलों का बीडी पांडे अस्पताल में इलाज काराया गया। वहीं प्राधिकरण के सचिव ने फड़ व्यापारी का आवेदन रद्द करने की बात कही है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस की जांच जारी है।