देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई मामलों में पर्यटकों की गलती होती है, तो कई में कसूरवार स्थानीय लोग ही होते हैं। आपको याद होगा कुछ दिन पहले मसूरी घूमने आए पर्यटकों का पर्स चोरी होने के बाद दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। मंगलवार को एक बार फिर मसूरी में पर्यटक और दुकानदार आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई। स्थानीय दुकानदारों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पर्यटकों ने कहा कि दुकानदारों ने महिलाओं और बच्चों के साथ भी हाथापाई की। पर्यटक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। चार लोग पुलिस हिरासत में हैं। पूरा मामला क्या है ये भी जान लें। दरअसल दिल्ली के रहने वाले धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ मसूरी घूमने पहुंचे थे। मंगलवार को वो कैंपटी फॉल घूमने गए। पर्यटकों के इस दल में महिलाएं थीं, बच्चे भी थे। पर्यटकों ने कैंपटी फॉल के पानी में तैरने वाली ट्यूब ली थी। तैरते वक्त ट्यूब फट गई। बस फिर क्या था? बवाल शुरू हो गया...आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढें - मसूरी में पर्यटक का पर्स चोरी..स्थानीय लड़के पर लगाया आरोप...मची मारकाट
पर्यटक दुकानदार से शिकायत करने पहुंचे तो दुकानदार के साथ उनका झगड़ा हो गया। हंगामा बढ़ने के बाद स्थानीय दुकानदार मौके पर इकट्ठे हो गए और पर्यटकों की पिटाई शुरू कर दी। महिलाओं और बच्चों को भी पीटा गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह झगड़ा शांत कराया। पर्यटक धर्मेंश राणा ने इस मामले में आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि पर्यटक धर्मेंद्र को दुकानदारों ने खूब पीटा, साथी और परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो दुकानदारों ने कई लोगों को फॉल में धकेल दिया था। आरोपी दुकानदार अब पुलिस हिरासत में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि मसूरी में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पर्यटन प्रदेश के लिए ये अच्छा संकेत नहीं है।