उत्तराखंड acharya balkrishna health update

उत्तराखंड: क्या आचार्य बालकृष्ण को कोई मार देना चाहता है? जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

बाबा रामदेव ने साफ कर दिया है कि इस मामले की हर स्तर पर जांच कराई जाएगी। सवाल ये है कि क्या आचार्य बालकृष्ण को कोई मार देना चाहता था? पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड न्यूज: acharya balkrishna health update
Image: acharya balkrishna health update (Source: Social Media)

: आचार्य बालकृष्ण...उत्तराखंड के हरिद्वार में पतंजलि के सर्वेसर्वा। आज पतंजलि का नाम दुनिया भर की अग्रणी कंपनियों में है। हाल ही में हिन्दुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनी को पीछे छोड़कर बिजनेस की दुनिया में तहलका मचा दिया था। इसी पतंजलि की कमान आचार्य बालकृष्ण के हाथों में है। देश और दुनिया में ये नाम भली भांति जाना जाता है। शुक्रवार के दिन आचार्य बालकृष्ण को चिंताजनक हालत में एम्स लाया जाता है। अचानक एम्स में शुभचिंतकों का तांता लग जाता है। सीएम त्रिवेंद्र से लेकर खुद योगगुरू स्वामी रामदेव एम्स पहुंचे। इस बीच कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने एक ट्वीट किया और सोशल मीडिया पर तैर रही खबरों को हवा दे दी। किशोर उपाध्याय ने लिखा कि ‘हरिद्वार में ख़बर तैर रही है कि आचार्य बालकृष्ण के खाने में विष मिलाया गया है, अगर ऐसा है तो ये अत्यन्त चिन्तनीय है और निष्पक्ष एजेन्सी से इसकी जाँच होनी चाहिये’। दरअसल इस वक्त सोशल मीडिया में कई तरह की बातें चल रही हैं। चर्चाएं हैं कि बालकृष्ण को किसी ने एक मिठाई खिलाई, जिसके बाद उनकी हालत खऱाब हो गई। अब सवाल ये है कि आखिर वो शख्स कौन था? क्या उसकी मंशा साफ थी ? या फिर मिठाई खाकर आचार्य बालकृष्ण का बीमार पड़ना सिर्फ एक इत्तेफाक था? उधर स्वामी रामदेव का कहना है कि आचार्य बालकृष्ण के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। अब इस मामले की हर लेवल पर जांच कराई जाएगी। स्वामी रामदेव ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के साथ ये घटना कैसे और किसके द्वारा हुई, इन सब बातों की जांच होगी। आचार्य की तबीयत खराब होने के पीछे जिस मिठाई को वजह माना जा रहा है। उसकी जांच के लिए एम्स की ओर से एंजाइम को दिल्ली भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - हरीश रावत पर CBI ने कसा शिकंजा, उत्तराखंड हाई कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
अब सबकुछ उस रिपोर्ट पर निर्भर है, जो दिल्ली से आएगी। ये मामला बेहद ही हाई-प्रोफाइल है लिहाजा पुलिस के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हर आम और खास शख्स की नजरें उस रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो दिल्ली से आनी है। फिलहाल किशोर उपाध्य्य का ये ट्वीट देखिए