उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालBank loot mastermind arrested

कोटद्वार में युवक ने हॉलीवुड फिल्म देखी और बैंक लूटने चल पड़ा, यू-ट्यूब से सीखे लूट के तरीके

बैंक लूटने से पहले आरोपी ने हॉलीवुड मूवी देखी थी, यूट्यूब से लूट के तरीखे सीखे थे, पर सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई...

Kotdwara bank loot: Bank loot mastermind arrested
Image: Bank loot mastermind arrested (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार के जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी युवक हॉलीवुड मूवी से इंस्पायर्ड होकर बैंक में चोरी करने आया था, पर वो भूल गया कि परफेक्ट क्राइम जैसी बातें सिर्फ फिल्मों में ही होती हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं होता। युवक ने सोचा आराम से दीवार काट कर बैंक में घुसेगा और नकदी लेकर उड़ जाएगा। पर सारी प्लानिंग धरी की धरी रह गई। आरोपी युवक विकुल राठी अब पुलिस की गिरफ्त में है। विकुल बिजनौर जिले के मंडावली का रहने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विकुल संपन्न परिवार से है। विकुल का खुद का वेडिंग प्वाइंट है, 60 बीघा जमीन भी है। 31 साल के विकुल ने पुलिस पूछताछ में लूट की वजह भी बताई। युवक ने बताया कि उस पर बैंक का 20 लाख का कर्जा है। 20 लाख रुपए जुटाने के लिए ही उसने बैंक में लूट की कोशिश की थी। चोरी का आइडिया उसे हॉलीवुड की एक्शन मूवी से मिला।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 11 साल की बच्ची ने यूनाइटेड नेशंस में दर्ज कराई शिकायत, दुनिया ने किया सलाम
आपको बता दें कि बीते 15/16 सितंबर को जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में स्ट्रांग रूम तोड़कर चोरी की कोशिश की गई थी। आरोपी विकुल राठी अब पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने उसे जाफराबाद के पास से पकड़ा। पुलिस ने बैंक से चोरी हुई दो बंदूकें और दीवार काटने के अन्य औजार भी बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बैंक में लूट का आइडिया उसे एक हॉलीवुड मूवी से मिला। मूवी की तर्ज पर उसने अकेले ही बैंक लूटने की प्लानिंग की थी। वारदात को अंजाम देने से पहले वो 11 सितंबर को जिला सहकारी बैंक की रेकी कर चुका था। उसने स्ट्रांग रूम देखा, सीसीटीवी कैमरों की पोजिशन और बिजली के स्विच भी देखे। 15 सितंबर की रात वो अकेले ही बाइक में सवार होकर बैंक पहुंच गया। फिर विंडो एसी तोड़कर बैंक में घुसा। सीसीटीवी के तार भी काट दिए। बाद में कटर की मदद से स्ट्रांग रूम की दीवार काटने लगा, पर दीवार मोटी थी, इसीलिए कटी नहीं। बुरी तरह थकने के बाद विकुल ने बैंक में रखी दो बंदूकें और कुछ पासबुक उठाईं और फरार हो गया। बंदूकें उसने जाफराबाद के जंगल में फेंक दी। मंगलवार को वो बंदूकें लेने के लिए जाफराबाद आया था। बंदूक लेकर लौटते वक्त आरोपी पुलिस चेकिंग में पकड़ा गया। आरोपी के पिता की मंडावली में 60 बीघा जमीन है, वेडिंग प्वाइंट और रेस्टोरेंट भी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मंडावली में भी बैंक लूटने की कोशिश की थी।