उत्तराखंड Cm trivendra on dengue

उत्तराखंड में डेंगू को लेकर अफवाह ना फैलाएं, 650 mg पैरासिटामोल खाएं-CM त्रिवेंद्र

उत्तराखंड में डेंगू को लेकर अफवाह ना फैलाएं, 650 mg पैरासिटामोल खाएं-CM त्रिवेंद्र

Trivendra Singh rawat: Cm trivendra on dengue
Image: Cm trivendra on dengue (Source: Social Media)

: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में डेंगू को लेकर कोई महामारी जैसी स्थिति नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पैरासिटामोल की 650 मिग्रा की खुराक खाने और आराम करने से यह बीमारी ठीक हो जाती है। मुख्यमंत्री रावत ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि डेंगू को लेकर उत्तराखंड में भयावह स्थिति पेश की जा रही है जिससे जनता भी घबरा रही है और डेंगू की जांच करवाने को लेकर अस्पतालों के चक्कर लगा रही है। उन्होंने दावा किया उत्तराखंड में इस साल अब तक डेंगू से केवल 6 मौतें हुई हैं जिनमें से चार देहरादून में और दो हल्द्वानी शहर में हुई हैं। CM ने दावा किया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वो खुद सरकारी अस्पतालों में जाकर डेंगू के भर्ती मरीजों से मिले हैं जिन्हें वहां दिये गये उपचार से लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि डेंगू के बुखार को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है और पैरासिटामोल की 500 मिग्रा की खुराक की जगह अगर 650 मिग्रा की खुराक ली जाये और आराम किया जाये तो यह ठीक हो जाता है।