उत्तराखंड Girls student suddenly started crying and shouting in classroom

उत्तराखंड: सरकारी स्कूल में अजीब सी घटना, क्लास में अचानक रोने-चिल्लाने लगी छात्राएं

सरकारी स्कूल में 11वीं और 12वीं की छात्राएं अचानक रोने-चिल्लाने लगीं, ये सब पूरे 3 घंटे चला, जिसके बाद कई छात्राओं की तबीयत खराब हो गई...

Girls crying in classroom: Girls student suddenly started crying and shouting in classroom
Image: Girls student suddenly started crying and shouting in classroom (Source: Social Media)

: चमोली के सरकारी स्कूल में सोमवार को एक अजीब घटना हुई। दोपहर में क्लासेज चल रहीं थीं कि तभी कुछ छात्राएं जोर-जोर से रोने लगीं। शिक्षक और दूसरे छात्र उन्हें ऐसा करते देख डर गए। शिक्षकों ने छात्राओं को समझाने की बहुत कोशिश की, पर छात्राएं शांत नहीं हुईं, हालात इतने बिगड़ गए कि स्कूल प्रशासन को सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक महीने पहले भी स्कूल में इसी तरह की घटना हुई थी। छात्राएं रोने-चिल्लाने के साथ ही अजीब-अजीब हरकतें भी कर रही थीं, पर कुछ देर तक चीखने-चिल्लाने के बाद छात्राएं खुद ही शांत हो गईं थीं। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक इस बार ऐसा नहीं हुआ, छात्राएं पूरे तीन घंटे तक रोती-चिल्लाती रहीं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना राजकीय इंटर कॉलेज बांजबगड़ की है। जहां सोमवार को छात्राओं ने अचानक रोना शुरू कर दिया। चमोली का ये स्कूल चुफलागाड नदी के किनारे स्थित है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के डूंगरी गांव में दहशत, सुबह-सुबह एक घर में घुसा गुलदार..मचा हड़कंप
सोमवार को सुबह दस बजे स्कूल का संचालन शुरू हुआ। पहली पाली तक सब ठीक था, पर दूसरी पाली में अजीब सी घटनाएं शुरू हो गईं। 11वीं और 12वीं की छात्राएं अचानकर रोने-चिल्लाने लगीं। छात्राएं अजीब हरकतें भी कर रहीं थीं। ये सब पूरे तीन घंटे तक चला। रोने वाली तीन छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षकों ने बताया कि 20 दिन पहले भी स्कूल की 17 छात्राएं अचानक रोने लगीं थीं। छात्राओं के रोने की वजह क्या है ये किसी को नहीं पता, वहीं डॉक्टर्स ने कहा कि छात्राओं में मास हिस्टीरिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें काउंसलिंग की जरूरत है। छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी। जिन छात्राओं की तबीयत खराब हुई थी, उनकी हालत में अब सुधार है।