उत्तराखंड चम्पावतkumaon regiment jawan missing

कुमाऊं रेजीमेंट का जवान बीते 5 दिन से लापता, भाई ने दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट

बीते 29 अक्टूबर को बहादुर सिंह बाइक पर निकले थे और तबसे अब तक वापस नहीं लौटे हैं। सवाल ये है कि आखिर वो कहां चले गए।

उत्तराखंड न्यूज: kumaon regiment jawan missing
Image: kumaon regiment jawan missing (Source: Social Media)

चम्पावत: एक बड़ी खबर उत्तराखंड के रानीखेत से आ रही है। बताया जा रहा है कि रानीखेत कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर में तैनात हवलदार मेजर बहादुर सिंह मेहता 29 अक्टूबर की शाम से लापता हैं। बहादुर सिंह मेहता रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंटल सेंटर में तैनात हैं। बहादुर सिंह मेहता का परिवार बेहद चिंतित हैं और परिवार वालों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रानीखेत कोतवाली में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि अभी तक हवलदार मेजर बहादुर सिंह मेहता का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब तक मिली जानकारी कहती है कि कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर खेती खान मैं बहादुर सिंह मेहता कंपनी हवलदार मेजर पद पर तैनात हैं। उनके भाई आनंद मेहता का कहना है कि बहादुर सिंह मेहता बीते 29 अक्टूबर की शाम करीब 3:00 बजे कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर से निकले थे। वह बाइक से निकले थे लेकिन 29 अक्टूबर की शाम से ना तो वह कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर पहुंचे और ना ही चंपावत पहुंचे। बहादुर सिंह मेहता उत्तराखंड के ही चंपावत जिले के रहने वाले हैं उनके भाई आनंद सिंह मेहता ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर और बाकी तथ्यों पर खोजबीन कर रही है। इस वक्त बहादुर सिंह मेहता का परिवार बेहद परेशान है उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगने से परिवार चिंतित है। इस मामले में आगे जो भी खबर होगी हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं के साथ घिनौना काम, गिरफ्तार हुआ तांत्रिक ज़हीर