उत्तराखंड चम्पावतChinese citizens and lama arrested for illegally entering in india from Nepal border

नेपाल बॉर्डर पर दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार, भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए

नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो विदेशी नागरिक सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़ गए, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है...

Nepal border: Chinese citizens and lama arrested for illegally entering in india from Nepal border
Image: Chinese citizens and lama arrested for illegally entering in india from Nepal border (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में घुसपैठ के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। सामरिक दृष्टि से उत्तराखंड बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य की सीमाएं चीन-नेपाल जैसे देशों से सटी हैं, जिसका फायदा उठाकर विदेशी घुसपैठिये उत्तराखंड में दाखिल हो रहे हैं। ताजा मामला खटीमा का है, जहां बनबसा इमिग्रेशन पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों में से एक चीनी नागरिक हैं, जबकि दूसरा तिब्बती लामा है। दोनों बिना पासपोर्ट और वीजा के देश में दाखिल हुए हैं। चीनी नागरिक की पहचान उसके मोबाइल में मिली पासपोर्ट फोटो के आधार पर हुई, उसका नाम गोसोंग बताया जा रहा है। दूसरा विदेशी नागरिक तिब्बत का रहने वाला लामा है, उसका नाम टी सेवांग सांगपो है। दोनों सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में हैं, पुलिस और सुरक्षा अधिकारी उसने पूछताछ कर रहे हैं। घटना शुक्रवार की है। पुलिस बनबसा के इमिग्रेशन पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान दो विदेशी नागरिक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की उड़नपरी गरिमा के पिता ने मांगी इच्छामृत्यु, कैसे होगा बेटी का इलाज?
दोनों विदेशी नागरिक बिना वीजा-पासपोर्ट के देश में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, पर धर लिए गए। जिस चीनी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा है, उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इमिग्रेशन कंट्रोल सिस्टम चेक करने पर पता चला कि चीनी नागरिक साल 2017 में भी भारत आ चुका है, तब उसके पास वैलिड वीजा था। दोनों विदेशी नागरिकों को भारत सीमा पर वैध दस्तावेज न होने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं, ताकि दोनों के भारत में दाखिल होने की वजह पता चल सके। विदेशी नागरिकों के खिलाफ बिना पासपोर्ट व विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि बीते 25 जुलाई को भी 5 चीनी नागरिक भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए थे। चीनी नागरिक केत्से सांयाल , जिनचांग ल्याओ , हाइपिन नी , सुन्जेन वैंग और वैंग ग्वेंग कैन को इमिग्रेशन चेकपोस्ट पर पकड़ा गया था, ये सभी फिलहाल जेल में हैं।