उत्तराखंड अल्मोड़ाGas cylinder explosion in almora

पहाड़ में किचन में रखा गैस सिलेंडर फटा, पूर्व महिला प्रधान और बेटा-बहू गंभीर रूप से झुलसे

सिलेंडर में हो रही लीकेज को कभी इग्नोर ना करें, ये लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन सकती है...

Dwarahat: Gas cylinder explosion in almora
Image: Gas cylinder explosion in almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: घर में रखा लीकेज गैस सिलेंडर किसी बम से कम नहीं है। एक झटके में सब कुछ तबाह हो सकता है। गैस लीकेज को इग्नोर ना करने की सलाह दी जाती है, इसके बावजूद लोग इस तरफ ध्यान नहीं देते। यही लापरवाही हादसे का सबब बनती है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट में भी ऐसा ही हुआ, जहां पूर्व महिला प्रधान के घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में पूर्व महिला प्रधान, उसका बेटा और बहू गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कामा गांव में हुआ। ये गांव बिता घाटी में आता है। मंगलवार रात गांव की पूर्व प्रधान पार्वती देवी रसोई में खाना बना रही थी। साथ में बेटा और बहू भी थे। खाना बनाते वक्त सभी गपशप में इतने मशगूल हो गए कि किसी का गैस की लीकेज की तरफ ध्यान ही नहीं गया। अचानक गैस पाइप से रिसाव तेज हुआ और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। घर के लोग संभल पाते इससे पहले ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घर में आग लग गई। जिसमें पार्वती देवी, बेटा कुंदन सिंह और बहू रेखा देवी गंभीर रूप से झुलस गए। धमाका इतना जबर्दस्त था कि आस-पास के घर भी हिल गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को तुरंत रानीखेत के अस्पताल पहुंचाया। पार्वती देवी और बहू रेखा देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। पार्वती देवी और उनके बेटे-बहू को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। तीनों का हल्द्वानी में इलाज चल रहा है। आग लगने से मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में बड़ा हादसा टला...चलती बस का गियर लीवर टूटा, ऐसे बची 47 लोगों की जान