उत्तराखंड देहरादूनTwo accused arrested with illegal opium

उड़ता उत्तराखंड: बरेली से आई अफीम, देहरादून के स्कूल-कॉलेजों में लग रही नशे की मंडी

पकड़े गए अफीम तस्कर देहरादून को 'उड़ता पंजाब' बनाने के इरादे से आये थे, पर अफीम बेचने से पहले ही धर लिए गए...

illegal opium: Two accused arrested with illegal opium
Image: Two accused arrested with illegal opium (Source: Social Media)

देहरादून: नशाखोरी पहाड़ के माथे पर कलंक सरीखा है। नशे के सौदागर दूसरे राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी कर उत्तराखंड पहुंचा रहे हैं, इन्हें सूबे के स्कूल-कॉलेज में खपाया जाता है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज के छात्र नशे की गिरफ्त में हैं। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, पर समस्या खत्म नहीं हो रही। ताजा मामला देहरादून का है, जहां पुलिस ने दो अफीम तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के पास से एक किलो अफीम बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो बरेली से अफीम लाए थे, जिसे देहरादून में खपाया जाना था। दोनों ने सोचा देहरादून में अफीम की अच्छी कीमत मिलेगी, इसीलिए वो इसे राजधानी में बेचने के इरादे से आये थे। पर अफीम बेचने से पहले ही पकड़े गए, पुलिस ने दोनों को आईएसबीटी के पास पकड़ा। पूरा मामला क्या है ये भी जान लें। देहरादून में एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत जगह-जगह चेकिंग की जा रही है। पटेलनगर में भी पुलिस की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अफीम ला रहे दो तस्करों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया। पटेलनगर थाना इंचार्ज सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे वक्त से नशे का कारोबार कर रहे हैं। बरेली से सस्ते दामों में अफीम लाकर देहरादून में बेचते थे। इस बार भी दोनों इसी इरादे से दून में दाखिल हुए थे, पर धर लिए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है, मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में तेज रफ्तार का कहर..फल बेचने वाली बुजुर्ग महिला समेत दो लोगों की मौत