उत्तराखंड देहरादूनGovernment drive for filling teacher vacancies in Uttarakhand

सरकारी स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक बनने का शानदार मौका, 4 हजार खाली पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा विभाग ने लेक्चरार-शिक्षकों के चार हजार खाली पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है, आप भी तैयार हो जाएं...

teacher vacancies: Government drive for filling teacher vacancies in Uttarakhand
Image: Government drive for filling teacher vacancies in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नया साल उनके लिए सरकारी नौकरी की सौगात लेकर आयेगा। साल 2020 में शिक्षा विभाग के 4000 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। यानि सूबे के 4 हजार युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका है। अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए। भर्ती संबंधी सारी डिटेल राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4000 पदों को जल्द भरा जाएगा। भर्ती की प्रक्रिया इसी महीने शुरू हो गई है। भर्ती प्रक्रिया के तहत कौन-कौन से पद भरे जाएंगे, ये भी जान लें। शिक्षा विभाग लेक्चरर, एलटी और प्राइमरी शिक्षकों के खाली पद भरने की तैयारी कर रहा है। विभाग ने इसके लिए लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। सचिव शिक्षा मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि नए साल की शुरुआत में यह प्रक्रिया पूरी तरह शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में ठंड ने तोड़ा पिछले चार साल का रिकॉर्ड, शनिवार रहा सबसे ठंडा दिन
राज्य की बाडगोर संभालते वक्त त्रिवेंद्र सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था। सरकार ये वादा निभा भी रही है। साल 2020 में सूबे में बंपर भर्तियां खुलने वाली हैं। शिक्षा विभाग में प्रवक्ता एलटी कैडर के 1937 पदों पर भर्ती की जाएगी। प्राथमिक स्कूलों में 1505 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा 625 पदों पर भी भर्ती होनी है। अब से हर प्राइमरी स्कूल में दो शिक्षकों की तैनाती रहेगी। ताकि शिक्षा का स्तर सुधरे। इस फैसले से 1500 नये शिक्षकों को स्कूलों में सेवा देने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि शिक्षा सेवा नियमावली में हाल ही में संशोधन हुआ है। जिसके बाद खाली पदों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। प्रवक्ताओं के 507 पद का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। एलटी संवर्ग के 2300 खाली पदों को भरने का प्रस्ताव भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया है। प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए हर जिले से ब्यौरा जुटाया जा रहा है। जिलावार खाका तैयार करने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।