उत्तराखंड चमोलीLand selected for badrish dhirubhai ambani chandan vatika in karnataka

कर्नाटक के चंदन से होगा बदरी-केदार का श्रृंगार, सिमोगा में बनेगी ‘चंदन वाटिका’

अच्छी बात ये है कि वाटिका बनाने के लिए जो जमीन चुनी गई है, उस पर पहले से चंदन के पौधे लगे हैं...

badrish dhirubhai ambani chandan vatika: Land selected for badrish dhirubhai ambani chandan vatika in karnataka
Image: Land selected for badrish dhirubhai ambani chandan vatika in karnataka (Source: Social Media)

चमोली: भगवान बदरीनाथ और बाबा केदार का श्रृंगार अब कर्नाटक से आये चंदन से होगा। बदरी-केदार में होने वाली पूजा में चंदन का विशेष महत्व है। भारी मात्रा में चंदन जुटाने के लिए बीकेटीसी को काफी परेशानी होती थी, पर अब समस्या का समाधान निकल गया है। बदरीनाथ-केदारनाथ समिति ने कर्नाटक में जमीन देख ली है। जहां ‘चंदन वाटिका’ तैयार की जाएगी। अच्छी बात ये है कि वाटिका बनाने के लिए जो जमीन चुनी गई है, उस पर पहले से चंदन के पौधे लगे हैं। अब यहां बीकेटीसी चंदन वाटिका बनवायेगी। वाटिका में बदरी-केदारधाम की पूजा के लिए चंदन तैयार होगा। बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में हर साल करीब 2 क्विंटल चंदन और चंदन की लकड़ी की खपत होती है। भारी मात्रा में चंदन जुटाने में बीकेटीसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ये बात बीकेटीसी के अधिकारियों ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को बताई। जो कि बीते यात्रा सीजन में बदरीनाथ धाम आये हुए थे। बदरीनाथ धाम में उनकी विशेष आस्था है। उन्होंने बीकेटीसी की परेशानी समझी, और कहा कि कर्नाटक में चंदन वाटिका तैयार करने के लिए जमीन तलाशें।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने हार्दिक पांड्या के लिए कही ये बात..वायरल हुई खबर
तब से बीकेटीसी के पदाधिकारी चंदन वाटिका के लिए जमीन की तलाश में जुटे हुए थे, ये तलाश अब खत्म हो गई है। कर्नाटक के सिमोगा जिले की तहसील शिकारीपुर में नेशनल हाईवे से लगी जमीन को चंदन वाटिका के लिए फाइनल कर लिया गया है। करीब चार एकड़ में फैली इस जमीन में 2400 चंदन के पौधे लगे हैं। बीकेटीसी के पदाधिकारियों ने जमीन के स्वामी महालिंगेश्वर से बात की तो वो जमीन देने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए। जमीन को सर्किल रेट पर खरीदा जाएगा। बीकेटीसी जमीन खरीदने का प्रस्ताव प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को भेजेगी। उद्योगपति मुकेश अंबानी जमीन खरीदने के बाद इसे अपने पिता स्व. धीरू भाई अंबानी के नाम पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दान कर देंगे। वाटिका का नाम बदरीश धीरूभाई अंबानी चंदन वाटिका रखा जाएगा।