उत्तराखंड अल्मोड़ाArmy bharti rally in uttarakhand update

उत्तराखंड: सेना भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, फरवरी से बंपर भर्तियां

अगर आप सेना में भर्ती होने का ख्वाब देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। फरवरी से बंपर भर्तियां होने जा रही हैं।

उत्तराखंड न्यूज: Army bharti rally in uttarakhand update
Image: Army bharti rally in uttarakhand update (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य एक ऐसा राज्य है, जहां हर घर का युवा भारती सेना में जाने का सपना बचपन से अपने दिल में पालता है। अब एक अच्छी खबर सामने आई है। जो युवा सेना में जाने का ख्वाब अपने दिलों में पाल रहे हैं, खासतौर पर उनके लिए ये अच्छी खबर है। आने वाले फरवरी-मार्च माह में सेना भर्ती रैली का आयोजन हो रहा है। कुमाऊं के रानीखेत सेना शिविर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। ये भर्ती सोल्जर जीडी के पदों के लिए की जाएगी। इसके लिए आप भारतीय सेना की वेबसाइट ‌पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक युवा 24 और 25 फरवरी को अपना एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन पा सकते हैं। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक कुमाऊं मंडल में ये भर्ती रैली 26 फरवरी से 10 मार्च तक रानीखेत सेना शिविर में आयोजित होगी। साढ़े सत्रह साल से 21 साल के युवा इस भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। भर्ती रैली में प्रवेश पत्र के साथ अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मार्कशीट एवं प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट फोटो
इन दस्तावेजों को जरूर ले जाएं।

सेना में भर्ती होने के इच्छुक उत्तराखण्ड के युवा जल्द करे आवेदन

Posted by Dev Bhooomi Darshan on Sunday, January 12, 2020

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: नयार नदी में डूबी महिला, 3 दिन बाद मिली लाश..गांव में पसरा मातम