उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Cm trivendra in delhi

दिल्ली में सीएम त्रिवेन्द्र, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुआ सेहतमंद काम

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह मिशन लगातार सात वर्ष से उत्तराखण्ड के विषम भौगोलिक परिस्थिति में स्थित केदारनाथ, बदीरनाथ यमुनोत्री तथा अन्य दूरस्थ जगहो मेें अपनी चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध करा रहा है, जोकि अतुल्यनीय हैै।

Trivendra singh rawat: Uttarakhand Cm trivendra in delhi
Image: Uttarakhand Cm trivendra in delhi (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा आयोजित “देवभूमिः चिकित्सा सेवा के सात वर्ष” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह मिशन लगातार सात वर्ष से उत्तराखण्ड के विषम भौगोलिक परिस्थिति में स्थित केदारनाथ, बदीरनाथ यमुनोत्री तथा अन्य दूरस्थ जगहो मेें अपनी चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध करा रहा है, जोकि अतुल्यनीय हैै। सीएम ने कहा कि तीन साल पहले राज्य में डाॅक्टरों की संख्या 1087 थी वह अब बढकर 2100 हो गयी है। टेलीरेडियोलाॅजी/टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गयी है। उत्तराखण्ड चमोली जिले में स्थित घेसगाॅव को नई दिल्ली स्थित अपोलो हाॅस्पिटल से जोडा गया है। उन्होने कहा कि चिकित्सकोें के लिये निःशुल्क हाॅस्टल एवं यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून से गौचर तक हैली सेवा प्रारंभ की गई है। अब देहरादून से गौचर 40 मिनट तक पहुॅचा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिशन द्वारा स्वर्गीय डा0 नित्यानन्द जी का सपना पूर्ण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर पुस्तक “देवभूमिः चिकित्सा सेवा के सात वर्ष” का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानन्ंद हेल्थ मिशन में सराहनीय योगदान के लिये एम्स ऋषिकेश को पुरस्कृत किया।