देहरादून: देहरादून में बीसीए की एक छात्रा और उसके प्रेमी ने नवजात बच्ची को सड़क पर छोड़ा और फिर खुद ही चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन कर लावारिस बच्ची की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नवजात को कब्जे में लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
BCA student gave birth to baby girl
देहरादून के SSP अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते गुरूवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि क्लेमेनटाउन स्थित पंत मार्ग के पीछे वाली गली में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई, जिसने नवजात को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। नवजात बच्ची को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद शिशु निकेतन केदार पुरम में दाखिल कराया गया।
सीसीटीवी फुटेज से आई सच्चाई सामने
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन मोहन सिंह को प्रकरण की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। जिसके बाद थाना क्लेमेनटाउन पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और संदिग्धों के बारे में जानकारी इकट्ठा की। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गुरुवार की रात स्कूटी सवार एक लड़का और लड़की घटनास्थल की ओर आए और नवजात को वहां छोड़कर भाग गए।
प्रेमी ने पूछताछ के दौरान बताई पूरी सच्चाई
शक होने पर पुलिस ने नवजात के संबंध में सूचना देने वाले के नंबर की जांच की और फोन करने वाले युवक को बुलाकर उससे भी पूछताछ की गई। जिसके बाद युवक ने इस मामले की पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। युवक ने बताया कि उस बच्ची को उसकी प्रेमिका ने जन्म दिया। उन दोनों ने मिलकर नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़ने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल किया था। उसने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड देहरादून की एक निजी यूनिवर्सिटी से बीसीए की पढ़ाई कर रही है।
दोनों के परिजनों को भी बुलाया गया थाने
वे दोनों पिछले पांच-छह साल से रिलेशनशिप में हैं, इस दौरान छात्रा गर्भवती हो गई। बीते दो जुलाई को छात्रा ने शहर के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। पारिवारिक मजबूरी के कारण उन दोनों ने बच्ची को सड़क किनारे छोड़ा, बच्ची को कोई नुकसान ना पहुंचे इसीलिए उन्होंने खुद ही चाइल्ड हेल्प लाइन को कॉल करके मौके पर बुलाया। युवक के बयान के बाद क्लेमेनटाउन थान पुलिस ने उन दोनों प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों को भी थाने में बुलाया। पुलिस द्वारा अब दोनों से विस्तृत पूछताछ कर काउंसलिंग की जा रही है।