उत्तराखंड उधमसिंह नगरNewborn found in wheat field in kashipur condition critical

उत्तराखंड: नवजात शिशु को खेत में ठिठुरता छोड़ भागी निर्दयी मां, ठंड लगने से हालत गंभीर

काशीपुर में नवजात शिशु गेहूं के खेत में लावारिस हालत में मिला। वो ठंड से ठिठुर रहा था, बच्चे की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Kashipur new born baby field: Newborn found in wheat field in kashipur condition critical
Image: Newborn found in wheat field in kashipur condition critical (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: कहते हैं पूत कपूत हो सकता है, लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, पर बदलते वक्त से साथ मानवीय संवेदनाएं भी खत्म होती जा रही हैं। उत्तराखंड के काशीपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने ममता को शर्मसार कर दिया। यहां श्यामपुर में कलयुगी मां अपने नवजात बच्चे को हरिशंकर मंदिर के पास खेत में छोड़ गई। रविवार सुबह नवजात शिशु गेहूं के खेत में ठंड से ठिठुरता मिला। एक महिला ने बच्चे को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया, पर मासूम को वहां भी इलाज नहीं मिल सका। बाल रोग विशेषज्ञ ना होने की वजह से बच्चे को निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पल्स नहीं मिल रही। ठंड लगने की वजह से वो निमोनिक हो गया है। घटना रविवार की है। श्यामपुर कॉलोनी में दीपा नाम की महिला सड़क से गुजर रही थी, इसी दौरान उसे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। महिला खेत के पास पहुंची तो उसे वहां एक नवजात ठंड से ठिठुरता मिला। महिला बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गई। जहां उसे एनआईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे का वजन दो किलो 4 सौ ग्राम है। ठंड लगने की वजह से पल्स में गिरावट आई है। उसे निमोनिया हो गया है। बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे को छोड़ने वाली महिला के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: वैलेंटाइन-डे मनाने निकला था परिवार, सड़क हादसे में पत्नी की मौत..पति और बेटा घायल