उत्तराखंड देहरादूनSoldier naresh kumar was cremated with military honors

देहरादून: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

सैनिक नरेश कुमार गुरुंग को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 25 वर्षीय नरेश कुमार गुरुंग डोईवाला के दुधली नागल क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शादी को अभी एक साल ही हुआ था...

Soldier naresh kumar gurung: Soldier naresh kumar was cremated with military honors
Image: Soldier naresh kumar was cremated with military honors (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड को ना जाने किसकी नजर लग गई है। यहां के जवान लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं, सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। देहरादून में सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई। जवान नरेश कुमार की बाइक अजबपुर फ्लाईओवर पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे के वक्त जवान के साथ उनकी पत्नी भी थी। वो भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई है। सैनिक नरेश कुमार गुरुंग को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। 25 वर्षीय नरेश कुमार गुरुंग डोईवाला के दुधली नागल क्षेत्र के रहने वाले थे। इन दिनों वो छुट्टी पर घर आए हुए थे, लेकिन ये छुट्टियां उनके जीवन की आखिरी छुट्टियां साबित हुईं। बुधवार को वो बाइक से पत्नी ज्योति गुरुंग के साथ रिस्पना पुल की तरफ से आईएसबीटी जा रहे थे। अजबपुर फ्लाईओवर से नीचे उतरते समय अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसे के वक्त जवान ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन ये हेलमेट भी जवान की जान नहीं बचा सका। डिवाइडर से टकराने के बाद हेलमेट टूट गया था। सिर में गंभीर चोट के चलते नरेश को नहीं बचाया जा सका। कैलाश अस्पताल में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जवान नरेश कुमार की एक साल पहले ही शादी हुई थी। हादसे में उनकी पत्नी ज्योति भी घायल हुई है। उनके हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट लगी है। नरेश का बड़ा भाई भी सेना में है। गुरुवार को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ जवान नरेश कुमार को अंतिम विदाई दी गई। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चंपावत के बनबसा में सैनिक मोहन चंद की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: किसान के बेटे का शानदार आविष्कार, अब पहाड़ के खेतों में भी दौड़ेंगे ट्रैक्टर