देहरादून: अगर आप उत्तराखंड परिवहन की बसों से कहीं जाने वाले हैं, तो खबर आपके लिए है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने किराए की नई दरें लागू कर दी हैं। इसके बाद से नई दरों पर किराया वसूलना भी शुरू हो गया है। हम आपको किराए के बारे में डिटेल से बता रहे हैं।
देहरादून से दिल्ली साधारण बस में सफर करने पर यात्रियों को अब 335 रुपये किराया देना पड़ेगा।
देहरादून से दिल्ली जाने वाली एसी बसों में सफर करने वालों को 814 रुपये किराया देना होगा। किराए में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एसी बसों में की गई है।
देहरादून से गुरुग्राम वॉल्वो बस बस का किराया अब 867 हो गया है।
देहरादून से गुरुग्राम एसी बस का किराया 699 हो गया है।
देहरादून से गुरुग्राम साधारण बस का किराया 365 किया गया है।
देहरादून से हल्द्वानी वॉल्वो बस का किराया 1113 किया गया है।
देहरादून से हल्द्वानी एसी बस का किराया 814 हुआ
देहरादून से हल्द्वानी साधारण बस का किराया 415 हुआ
देहरादून से चंडीगढ़ वॉल्वो बस का किराया 667 हुआ।
देहरादून से चंडीगढ़ साधारण बस का किराया 270 हुआ।
देहरादून से कटरा जम्मू वॉल्वो का किराया 1633 हुआ।
देहरादून से काशीपुर साधारण बस का किराया 321 हुआ। देहरादून से पौड़ी बस का किराया 294 हुआ।
देहरादून से लखनऊ साधारण बस का किराया 700 हुआ।
यह भी पढ़ें - वाह उत्तराखंड: डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी के स्वागत में बजा बेड़ु-पाको, वीडियो देख लीजिए