उत्तराखंड देहरादूनKnow about actor raghav juyal

राघव जुयाल: पहाड़ के इस लड़के को बॉलीवुड में मिला बड़ा नाम, जानिए सफर..देखिए वीडियो

साल 2012 में डीआईडी में हिस्सा लेने वाले राघव जुयाल raghav juyal शो नहीं जीत पाए थे, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जरूर जीता। आज राघव जुयाल के पास फिल्मों और टीवो शोज के कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं...देखिए एक खूबसूरत वीडियो

raghav juyal: Know about actor raghav juyal
Image: Know about actor raghav juyal (Source: Social Media)

देहरादून: सालों पहले की बात है। साल 2012 में डांस इंडिया डांस रियेलिटी शो हुआ था, उस वक्त इस शो का खूब बज हुआ करता था। यूं तो डीआईडी ने हमें कई प्रतिभावान कोरियोग्राफर्स दिए हैं, लेकिन एक नाम है जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। हम शर्त लगाकर कह सकते हैं कि आपको डीआईडी के ज्यादातर विनर्स के नाम याद नहीं होंगे, लेकिन एक नाम से आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे, ये नाम है राघव जुयाल raghav juyal। साल 2012 में डीआईडी में हिस्सा लेने वाले राघव जुयाल अपनी अलग डांस फॉर्म के चलते खूब पसंद किए गए। उनका कॉक्रोज डांस लोगों को खूब पसंद आया। राघव उस वक्त डीआईडी के विनर नहीं बन सके थे, लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों में जगह जरूर बनाई। आज वो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। राघव उत्तराखंड से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 10 जुलाई 1991 में देहरादून में हुआ था। पिता दीपक जुयाल एडवोकेट हैं, जबकि माता अल्का जुयाल गृहणी हैं। राघव और उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के खेतु गांव से ताल्लुक रखता है। राघव की खास बात ये है कि उन्होंने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली है। सिर्फ टीवी पर देखकर डांस सिखा और मुंबई के लिए निकल पड़े। उनकी शुरुआती पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल में हुई। बाद में उन्होंने डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला को किया ब्लॉक, जानिए क्या है ये नया बवाल
राघव raghav juyal ने कड़ी मेहनत से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है। राघव कई टीवी शोज होस्ट कर चुके हैं। वो रमेश सिप्पी की फिल्म सोनाली केबल में भी नजर आए थे। बाद में उन्हें रेमो डिसूजा की फिल्म एबीसीडी-2 और नवाबजादे फिल्म में काम करने का मौका मिला। हाल ही में उन्हें स्ट्रीट डांसर फिल्म में अभिनेता वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। राघव बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। वो अच्छे डांसर और एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे होस्ट भी हैं। यही वजह है कि डीआईडी में विनर ना बन पाने के बावजूद राघव लगातार सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाई है। चलिए अब आपको राघव जुयाल का वो डांस वीडियो दिखाते हैं, जिसने उन्हें लोगों की भीड़ में एक अलग पहचान दिलाई...

सब्सक्राइब करें: