उत्तराखंड हरिद्वारCoronavirus Uttarakhand:tablighi jamati haridwar tried to run away from hospital

उत्तराखंड से बड़ी खबर, दिल्ली से लौटे तबलीगी जमाती ने दोबारा भागने की कोशिश की

दो दिन पहले ही उस तबलीगी जमाती (tablighi jamati haridwar) ने एंबुलेंस से भागने की कोशिश की थी, अब उसने अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी भागने की कोशिश की...

Coronavirus Uttarakhand: Coronavirus Uttarakhand:tablighi jamati haridwar tried to run away from hospital
Image: Coronavirus Uttarakhand:tablighi jamati haridwar tried to run away from hospital (Source: Social Media)

हरिद्वार: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कुछ लोग होते हैं जिन्हें बार-बार समझाने के बाद भी अक्ल नहीं आती। ऐसा ही बद अक्ल वह जमाती (tablighi jamati haridwar) भी लग रहा है जो कुछ वक्त पहले हरिद्वार के मेला अस्पताल से भागने की कोशिश कर रहा था। दरअसल अब खबर है मेला अस्पताल में भर्ती वह जमाती एक बार फिर से भागने की नाकाम कोशिश कर बैठा। आपको बता दें कि हरिद्वार के मेला अस्पताल में उस जमाती को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वह असम से ताल्लुक रखता है और दिल्ली की तबलीगी जमात में शामिल हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने दोबारा भागने की कोशिश की। गुरुवार की आधी रात को वह अपने वॉर्ड से अचानक गायब हो गया। आगे पढ़िए फिर क्या हुआ

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: दिल्ली जमात में शामिल युवक एम्बुलेंस से भागा, कई जगहों पर थूका
खबर है कि इसके बाद उसे जब ढूंढा गया तो वह बाथरूम में छुपा मिला। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इससे पहले भी वह जमाती काफी बवाल मचा चुका है। 2 दिन पहले ही जब उसे आइसोलेशन वार्ड में ले जाया जा रहा था तो उसने एंबुलेंस से उतर कर भागने की कोशिश की थी। करीब आधे घंटे के बाद उसे पकड़ा गया था लेकिन तब तक वो रास्ते में कई जगह थूक चुका था। युवक असम का रहने वाला बताया जा रहा है। वो दिल्ली के निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुआ था। कुछ वक्त पहले ही युवक को लक्सर पुलिस की टीम ने सुल्तानपुर से पकड़ा था। उस दौरान भी पुलिस उसके साथ मौजूद थी लेकिन वो फिर भी भाग गया। भागने के दौरान उसने कई जगहों पर थूका था। क़रीब आधे घंटे की क़ड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा जा सका था। इसके बाद उसे मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया । आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दबे पांव घुसने की फिराक में थे 13 जमाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार.. देखिए वीडियो
उस शख्स ने उस दौरान जहां जहां थूका , उन सभी सम्भावित जगहों पर छिड़काव किया गया। इसके बाद उसे मेला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां जहां उसने थूका है, उन सभी सम्भावित जगहों पर छिड़काव किया गया। अब उस शक्स ने एक बार फिर से अस्पताल से भागने की कोशिश की। आखिर क्यों ऐसे लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कब तक इस तरह की हरकतों से वो समाज को, डॉक्टरों को और पुलिस को मुश्किल में डालते रहेंगे ? आखिर कब ऐसे लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे? जिस तरह से हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती शख्स बार बार भागने की कोशिश कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि पुलिस को और सख्त होना पड़ेगा।