उत्तराखंड देहरादूनDehradun police new initiative

देहरादून में अगर दुकानदार फिक्स रेट से ज्यादा पैसे मांगे.. तो इन नंबरों पर कॉल करें

लॉकडाउन को लूट-खसोट का मौका समझने वाले दुकानदार संभल जाएं। अब अगर सामान के तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले तो दून पुलिस तगड़ा सबक सिखाएगी। हमारी अपील है कि ज्यदा से ज्यदा लोगों तक ये खबर शेयर भी करें

Dehradun Police: Dehradun police new initiative
Image: Dehradun police new initiative (Source: Social Media)

देहरादून: लॉकडाउन के बीच मची लूट-खसोट से परेशान लोगों के लिए एक राहतभरी खबर है। देहरादून पुलिस ने सब्जी और राशन की होम डिलीवरी के साथ-साथ महंगे दाम पर सामान बेचने वालों का पक्का इंतजाम कर दिया है। बता दें कि देहरादून में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते कई इलाके सील किए गए हैं। घरों तक राशन और दूसरा जरूरी सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों को दी गई है, लेकिन कई लोग शिकायत कर रहे थे कि फोन करने के बावजूद उनके घर पर सामान नहीं भेजा जा रहा। दुकानदार सामान महंगे दामों में बेच रहे हैं। आटा, चावल, दालें और चीनी भी निर्धारित मूल्य से कहीं ज्यादा दामों पर बेची जा रही है। ऐसे मौकापरस्त दुकानदारों के खिलाफ देहरादून पुलिस अब कड़ा एक्शन लेगी। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आगे जानिए आपको किस नंबर पर कॉल करना है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: बीच बाज़ार में आग-बबूला हुए DIG, कहा-इनसे पैसा लेते हो क्या? देखिए वीडियो
देहरादून पुलिस ने सोशल मीडिया पर दो नंबर भी जारी किए हैं। जिन पर कॉल कर के लोग महंगे दाम पर सामान बेच रहे दुकानदारों की शिकायत कर सकते हैं। पुलिस हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लेगी। देहरादून में मुख्य मंडियों ने रोजमर्रा की जरूरत के सामान का रेट तय कर पुलिस को बताया है। पुलिस ने रेट लिस्ट की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से भी साझा की। साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। अगर दुकानदार सामान के तय रेट से ज्यादा पैसे वसूले तो आप
कां0 शाहनवाज 7017631827
कां0- संतोष कुमार 9927291008
नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा आप पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर भी शिकायत कर सकते हैं।