रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के Rudraprayag जिले से एक शानदार खबर है। यहां तल्लानागपुर पट्टी के ग्राम पंचायत कोटी-मदोला में गांव वालों ने खास सुविधाओं से युक्त होम क्वारंटीन सेंटर तैयार किया है। ये क्वारंटीन सेंटर गांव वालों ने आपसी सहयोग से ही तैयार किया है। अब आपको बताते हैं कि आखिर इस क्वारेंटीन सेंटर की खास बातें क्या क्या हैं। यहां लोगों की निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं। यहां बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन तक के लिए रखा जाएगा। आपको बता दें कि इस वक्त अलग अलग राज्यों से कई लोग अपने-अपने गांव पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए यहां के क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और हांव वालों ने आपसी सहयोग से Quarantine center बनाया है। आगे आपको बताते हैं कि इस क्वारेंटीन सेंटर की खूबियां क्या हैं।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - 1200 उत्तराखंडियों को लेकर गुजरात से काठगोदाम पंहुची स्पेशल ट्रेन.. तस्वीरें देखिये
इस Quarantine center को बनाने के लिए गांव के एक शख्स ने निशुल्क टेंट दिया है। ग्राम पंचायत के ज्येष्ठ प्रमुख द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस क्वारेंटीन सेंटर में टीवी, पंखा, अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की गई है। लोगों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था भी की गई है। ग्राम प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि जो लोग ग्रीन जोन से आ रहे हैं, उन्हें यहां Quarantine किया जाएगा और जो लोग रेड जोन से आ रहे हैं, उन्हें गांव में क्वारंटीन किआ डाएगा। फिलहाल इस क्वारेंटीन सेंटर में 20 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। फिलहाल इतना जरूर कह सकते हैं कि गांव वालों ने इस क्वारेंटीन सेंटर को बेहतर बनाने की कोशिश की है। उम्मीद है कि लोगों को यहां पहुंचकर खुशी होगी।