उत्तराखंड देहरादूनDehradun may become coronavirus red zone

उत्तराखंड: रेड जोन घोषित हो सकता है देहरादून..कोरोना से बिगड़ रहे हैं हालात

इस वक्त देहरादून के 44 कोरोना पॉजिटिव के यह बताने के लिए काफी है कि स्थिति ठीक नहीं है।

Dehradun Coronavirus: Dehradun may become coronavirus red zone
Image: Dehradun may become coronavirus red zone (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिस वक्त देहरादून को कोरोनावायरस का ऑरेंज जोन घोषित किया गया था, उसी वक्त यह भी कहा गया था कि अगर स्थिति खराब होगी तो देहरादून फिर से कोरोनावायरस के रेड जोन में शामिल हो सकता है। देहरादून में अब 44 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। ऐसे में सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है। आम लोगों की भी राय है कि देहरादून को सुरक्षित रखने के लिए फिर से इसे रेड जोन घोषित कर दिया जाना चाहिए। उधर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह पहले ही बता चुके हैं कि मौजूदा स्थिति के आधार पर देहरादून ऑरेंज जोन में है। अगर स्थिति बिगड़ी तो बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इस वक्त देहरादून के 44 कोरोना पॉजिटिव के यह बताने के लिए काफी है कि स्थिति ठीक नहीं है। सिर्फ देहरादून ही नहीं नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले भी कोरोनावायरस संक्रमण का रेड सिग्नल दे रहे हैं। पहाड़ों तक कोरोना वायरस संक्रमण पहुंच चुका है और ऐसे में लोग सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में फटने को तैयार कोरोना बम, 5 जिलों से मिला रेड सिग्नल..बेहद सावधान रहें
18 मई से लॉक डाउन 4 शुरू हो जाएगा और राज्य सरकार को ही अब फैसला लेना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने आग्रह किया है कि उनके राज्य में अभी लॉक डाउन बरकरार रहे। अब सवाल देहरादून की सुरक्षा का भी है। मामले लगातार बिगड़ रहे हैं और माना जा सकता है कि देहरादून वापस कोरोनावायरस का रेड जोन घोषित हो सकता है। रेड जोन के भीतर क्या-क्या गतिविधियां हो सकती हैं यह भी सरकार को ही निर्धारित करना है। इस वक्त पूरे उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण अब शतक लगाने के करीब पहुंच चुका है जो कि बेहद खतरनाक है। अलग-अलग जिलों में संख्या बढ़ती जा रही है और मात्र 6 ही जिले बचे हुए हैं जहां अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण का केस नहीं दिखा है। सबसे बड़ा प्रश्न यही है कि क्या देहरादून फिर से कोरोनावायरस संक्रमण का रेड जोन घोषित होगा? देखना है कि इस यक्ष प्रश्न का जवाब भविष्य में कौन युधिष्ठिर देता है।