उत्तराखंड उत्तरकाशीPolice detains Ukrainian citizen at uttarkashi

पहाड़ में पुलिस ने पकड़ा यूक्रेन का नागरिक..हरिद्वार से पैदल जा रहा था जखोली

यूक्रेन से उत्तराखंड घूमने आए विक्टर के पास पैसे खत्म हुए तो वो पैदल चलते हुए पुरोला पहुंच गया। फिलहाल विदेशी युवक पुलिस की हिरासत में है, आगे पढ़िए पूरी खबर...

Uttarkashi News: Police detains Ukrainian citizen at uttarkashi
Image: Police detains Ukrainian citizen at uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: लॉकडाउन के चलते कई विदेशी पर्यटक उत्तराखंड में फंसे हैं। कई विदेशियों को तो पहाड़ की आबोहवा इतनी भाने लगी है, कि वो कोरोना संकट टलने तक यहीं रहना चाहते हैं। उत्तरकाशी में पुलिस ने ऐसे ही यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लिया है। विदेशी नागरिक पैदल-पैदल जखोली जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में ले लिया। घटना पुरोला की है। जहां सुनाली गांव में घुंडाड़ा खड्ड के पास एक यूक्रेनी नागरिक के होने की सूचना मिली थी। युवक का नाम विक्टर है। वो हरिद्वार से होते हुए किसी तरह पुरोला पहुंचा था। पुरोला में वो कमल नदी के सहारे कई इलाकों को पार कर सुनाली गांव पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने उसे रोक लिया।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन और मां पर गंभीर आरोप..युवक ने मांगा इंसाफ
कोरोना संक्रमण को लेकर गांवों में कितनी दहशत है, ये तो आप जानते ही हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने बिना देर किए तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि विदेशी युवक जखोली जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस उस तक पहुंच गई और उसे हिरासत में ले लिया। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि यूक्रेनी नागरिक हरिद्वार में क्वारेंटीन अवधि पूरी करने के बाद जखोली जा रहा था। उसके पास पैसे खत्म हो गए थे। जिस वजह से वो लिफ्ट और पैदल चलकर सफर तय कर रहा था। यूक्रेनी नागरिक के पास 5 साल का वीजा है। फिलहाल विदेशी युवक को गढ़वाल मंडल विकास निगम के बंगले में ठहराया गया है। मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।